सरस के नकली घी की बिक्री के प्रति अजमेर डेयरी ने उपभोक्ताओं को आगाह किया। डेयरी के अधिकृत काउंटरों से ही घी व अन्य उत्पाद खरीदने की सलाह। नकली घी की जानकारी डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के मोबाइल नंबर 9414004111 पर दें। अजयमेरु प्रेस क्लब में मीडिया वर्कशाप 26 को।

अजमेर दुग्ध डेयरी के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी और प्रबंध संचालक मदनलाल ने बाजार में कथित तौर पर बिक रहे नकली सरस घी के प्रति उपभोक्ताओं को आगाह किया है। चौधरी और मदनलाल ने बताया कि बाजार में सरस के नाम पर नकली घी बेचने की शिकायत डेयरी प्रबंधन को प्राप्त जो रही हैं। 15 किलो के टिन को सरस डेयरी के घी के नाम पर कुछ लालची लोग दुकानों पर बेच रहे हैं। हालांकि डेयरी प्रबंधन अपनी ओर से ऐसे बेईमान व्यापारियों पर कार्यवाही करेगा। लेकिन यदि इस संबंध में कोई जानकारी हो तो डेयरी अध्यक्ष चौधरी के मोबाइल नंबर 9414004111 और मदनलाल के मोबाइल नंबर 9829287770 पर सीधे दी जा सकती है। इसी प्रकार डेयरी के डिप्टी मैनेजर लादूराम के मोबाइल नंबर 9460241744 पर भी दी जा सकती है। चौधरी ने कहा कि उपभोक्ताओं को डेयरी के अधिकृत काउंटरों से ही सरस घी और अन्य उत्पाद खरीदने चाहिए। डेयरी के घी सौ प्रतिशत शुद्ध है। शुद्धता को लेकर सरकार ने जो मापदंड निर्धारित कर रखे हैं उन सब की पालना अजमेर डेयरी करती है। चूंकि बाजार में डेयरी के घी की लगातार डिमांड बढ़ रही है इसलिए कुछ लालची व्यापारी नकली घी बेचने का काम कर रहे हैं। ऐसे तत्वों से उपभोक्ताओं को सावधान रहने की जरूरत है। मीडिया वर्कशॉप 26 को:अजयमेरु प्रेस क्लब, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन और इंडिया डाटा पोर्टल के संयुक्त तत्वावधान में एक मीडिया वर्कशॉप 26 जून को आयोजित की जाएगी। वर्कशॉप वैशाली नगर स्थित होटल लेक विनोरा में पूर्वाह्न 11 से 12:30 बजे तक होगी। वर्कशॉप पत्रकारिता और शोध में आंकड़ों और विजुअलाइजेशन की महत्ता विषय पर केंद्रित होगी। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में खबरों को पाठकों एवं दर्शकों के लिए विश्वसनीय बनाने के लिए आंकड़ों और विजुअलाइजेशन की महत्ता बढ़ती जा रही है । इसके तहत खबर के साथ ग्राफिक्स, इमेजेस, डायग्राम, चाट्र्स आदि बनाए जाते हैं। खबर के साथ इन सभी का समावेश हो जाने पर खबर की विश्वसनीयता बढ़ जाती है। साथ ही पाठक को आसानी से समझ में आ जाती है । अत: सभी सदस्यों से निवेदन है कि वे इस वर्कशॉप में भाग लेकर अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाने का प्रयास करें। इस वर्कशॉप के प्रतिभागियों को इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रतिभागियों को सलंग्न रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा ताकि उनके प्रमाण पत्र ईमेल द्वारा भेजे जा सकें। आईएसबी देश-दुनिया का एक प्रतिष्ठित संस्थान है। हाल ही में पेशेवर लोगों को प्रबंधन के गुर सिखाने में इसकी रैंकिंग आईआईएम से भी ऊपर आंकी गई है। वर्कशॉप के संबंध में और अधिक जानकारी क्लब के महामंत्री राजेंद्र गुंजल से मोबाइल नंबर 9414259372 पर ली जा सकती है। S.P.MITTAL BLOGGER (17-06-2022)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...