अजमेर के युवा वकील को गर्दन काटने की धमकी। अजमेर के ही सलमान चिश्ती ने नूपुर शर्मा की हत्या का ऐलान किया। वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र वाहिद मुस्ताक ने उदयपुर के वीडियो का समर्थन किया। ख्वाजा साहब की दरगाह से तो कौमी एकता का पैगाम जाना चाहिए। सलमान चिश्ती जल्द पकड़ा जाएगा-एडिशनल एसपी सांगवान।
अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह है। भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ख्वाजा साहब की दरगाह को कौमी एकता का प्रतीक माना जाता है। दरगाह में खिदमत का काम करने वाले खादिम भी मानते हैं कि मुसलमान से ज्यादा हिन्दू समुदाय के लोग जियारत के लिए आते हैं। दरगाह के कौमी एकता के महत्व का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में देश के प्रधानमंत्री की ओर से भी चादर पेश की जाती है। लेकिन इसे अफसोसनाक ही कहा जाएगा कि पिछले कुछ दिनों से ख्वाजा की नगरी माने जाने वाले अजमेर में भी माहौल को बिगाडऩे वाली बातें हो रही हैं। अजमेर के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र मुस्ताक ने उदयपुर के एक विवादित वीडियो का समर्थन सोशल मीडिया पर किया। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला यह छात्र अजमेर के नाका मदार स्थित गांधी नगर में किराये के मकान में रहता है। आदर्श नगर थाना अधिकारी सुगन सिंह ने बताया कि छात्र की मौजूदा लोकेशन जम्मू कश्मीर बताई जा रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि मुस्ताक ने विवादित वीडियो के समर्थन वाली पोस्ट कब और कहां से डाली। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी प्रकार सुहैल सैयद नाम के एक व्यक्ति ने अजमेर के युवा वकील भानुप्रताप सिंह चौहान को गर्दन काटने की धमकी दी है। चौहान एक यूट्यूब चैनल पर सिर्फ कानून के प्रावधान की बात कर रहे थे। तभी सुहैल सैयद ने लिख दिया भाई तेरी तो गर्दन कटेगी। इस धमकी के बाद चौहान का पूरा परिवार दहशत में है। चौहान का चार माह बाद विवाह होने वाला है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ ने जिला पुलिस से वकील की सुरक्षा की गुहार लगाई है। दरगाह क्षेत्र में रहने वाले सलमान चिश्ती ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या करने की बात कही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चिश्ती की तलाश शुरू कर दी है। चिश्ती पर विभिन्न अपराधों के पहले ही मुकदमा दर्ज है। अजमेर की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रियंका रघुवंशी ने स्पष्ट कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि अजमेर सौहार्द की नगरी है और किसी भी स्थिति में माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। रघुवंशी ने मोबाइल इस्तेमाल करने वालों से अपील की है कि वे किसी भी विवादित पोस्ट को फारवर्ड नहीं करें। जो लोग माहौल बिगाड़ने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके विरुद्ध लगातार मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। पुलिस की साइबर टीम रात और दिन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन अजमेर के साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने की जिम्मेदारी सबकी है। अजमेर की परंपरा के अनुसार इस बार भी कौमी एकता का पैगाम ख्वाजा साहब की दरगाह से ही जाना चाहिए। इस मामले में दरगाह से जुड़े प्रतिनिधियों को पहल करनी चाहिए। दरगाह के गद्दीनशीन दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन ने भी एक बयान जारी कर उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की हत्या की निंदा की है। आबेदीन का कहना है कि इस्लाम में हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है।
चिश्ती जल्द पकड़ा जाएगा-सांगवान:
अजमेर के एडिशनल एसपी विकास सांगवान ने कहा है कि आरोपी सलमान चिश्ती जल्द पकड़ा जाएगा। पुलिस ने उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सांगवान ने कहा कि यह कहना गलत है कि पुलिस ने सलमान चिश्ती के खिलाफ कार्यवाही करने में विलंब किया। पुलिस के संज्ञान में आते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। सांगवान ने बताया कि खादिमों की संस्था अंजुमन और दरगाह कमेटी के पदाधिकारियों ने भी सलमान चिश्ती के बयान को उचित नहीं माना है।
S.P.MITTAL BLOGGER (05-07-2022)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511