अजमेर में अग्रसेन जयंती के 13 दिवसीय कार्यक्रम 16 सितंबर से होंगे। 26 सितंबर को निकलेगी शोभायात्रा।
अजमेर में इस बार अग्रसेन जयंती 13 दिनों तक धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई जाएगी। जयंती महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक अशोक पंसारी एवं शिव शंकर फतेहपुरिया ने 15 सितंबर को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 16 सितंबर को प्रात: 9 बजे अग्रवाल पाठशाला प्रांगण में ध्वजारोहण होगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव अग्रवाल तथा मुक्ता अग्रवाल होंगी, महोत्सव का समापन 28 सितम्बर को होगा। उन्होंने बताया कि युवाओं के क्रिकेट के प्रति आकर्षण को देखते हुए चार दिवसीय अग्रसेन प्रीमियम लीग से होगी यह लीग 16 से 19 सितंबर तक जीएलओ ग्राउंड पर होगी जिसमे समाज के युवा, महिला व पुरुष वर्ग की टीमों के बीच मैच होंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरज नारायण गर्ग (कंदोई) व लोकेश अग्रवाल (मुंशी) होंगे, इसके अलावा 20 सितम्बर को श्याम भजन संध्या नया बाजार चौप़्उ पर होगी, इसमें कलकत्ता के सुप्रसिद्ध भजन गायक सौरभ शर्मा, मनीष घीवाला एवं दिल्ली से ऋतु पांचाल व नीमच के अशरफ अली भजनों की प्रस्तुति देंगे। दिल्ली का मनीष म्यूजिकल ग्रुप संगीत की प्रस्तुति देंगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेशचंद अग्रवाल व डॉ विष्णु चौधरी होंगे। मुख्य संयोजक शैलेंद्र अग्रवाल व विष्णु मंगल ने बताया कि 21 सितंबर को सीताराम बाजार कैसरगंज से प्रात: एक वाहन रैली निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अग्रवाल पाठशाला भवन पर समाप्त होगी। इसी दिन शाम को पाठशाला भवन परिसर में म्यूजिकल हाऊजी का कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम की कांता गर्ग व शकुंतला गर्ग होंगी। सतीश बंसल एवं दिनेश परनामी ने बताया कि 22 सितंबर को अग्र समाज का सद्भावना का कार्यक्रम पाठशाला परिसर में होगा। जिसमें कई मनोरंजन कार्यक्रम होंगे, खाने पीने और गेम्स की स्टॉल लगेंगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हनुमान दयाल बंसल होंगे। 23 सितंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे पाठशाला परिसर में ही ड्राइंग व पेंटिंग की प्रतियोगिता होगी, इसमें कक्षा एक से लेकर 12 आयु तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। इसी दिन शाम को मिलाजुला मनोरंजक कार्यक्रम आनंद उत्सव भी होगा। इसमें देश के विख्यात कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच अपनी कविताओं का पाठ करेंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपचंद श्रीया होंगे। राकेश हटूका व आनंद प्रकाश गोयल ने बताया कि 24 सितम्बर को महिला खेलकूद प्रतियोगिताएं होगी, इसमें एक वर्ष की बालिका से लेकर पचास साल साल से ऊपर की महिलाएं भी भाग ले सकेंगी। मुख्य अतिथि श्रीमती कोमल गोयल होंगी। 24 सितंबर को ही शाम को म्यूजिकल नाइट एवं डांडिया का आयोजन रखा गया है, इसमें सुप्रसिद्ध गायिका चेताली अपनी गायकी प्रस्तुत करेंगी। 25 सितंबर रविवार को प्रातः मस्ती की पाठशाला, कैरम व शतरंज प्रतियोगिता, शाम को अग्रसेन स्कूल पर महाराज अग्रसेन की महाआरती होगी, इसी दिन अग्रवाल पाठशाला भवन में रक्तदान शिविर होगा, इसके मुख्य अतिथि हरीश गर्ग होंगे तथा इसी दिन दोपहर को महिला सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी, इसमें श्रीमती नील मित्तल मुख्य अतिथि होंगी। अशोक पंसारी व शिवशंकर फतेहपुरिया ने बताया कि 26 सितंबर को प्रात: आगरा गेट से प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गों से होते हुए सीताराम बाजार केसर गंज में समाप्त होगी तथा इसी दिन महाराजा अग्रसेन की शोभायात्रा शाम चार बजे से ब्लू केसल कैसरगंज से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई अग्रसेन नगर समाप्त होगी। 27 सितंबर को सांस्कृतिक संध्या एवं प्रतिभा सम्मान सम्मारोह होगा तथा 28 सितंबर को भोजन प्रसादी के साथ जयंती महोत्सव का समापन होगा। संवाददाता सम्मेलन में अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष शंकर लाल बंसल, सचिव प्रेम प्रकाश मंडल, कोषाध्यक्ष गोपाल गोयल कांच वाले, सीताराम गोयल आदि उपस्थित रहे। जयंती से जुड़े कार्यक्रमों की और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9414003159 पर अशोक पंसारी तथा 9829070050 पर शिवशंकर फतेहपुरिया से ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (15-09-2022)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511