शक्ति की देवी मां दुर्गा की कृपा सब पर बनी रहे। अजमेर की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार में हुआ डांडिया उत्सव।

नवरात्रि के सातवें दिन 2 अक्टूबर को अजमेर के कोटड़ा स्थित हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार विकास समिति की ओर से दाहरसेन स्मारक के परिसर में डांडिया उत्सव हुआ। इस उत्सव में मेरे साथ एडीए के पूर्व अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, फर्स्ट इंडिया न्यूज चैनल के संभाग प्रभारी शुभम जैन, एमडीएस यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष महिपाल चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता अमर सिंह राठौड़ आदि अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। उत्सव में शक्ति की देवी मां दुर्गा की आराधना की गई। इसे मां दुर्गा की शक्ति ही कहा जाएगा कि उत्सव में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं की संख्या रही। डांडिया नृत्य का जब महिला राउंड हुआ तो प्रतिभागियों की संख्या का आकलन मुश्किल था। जबकि पुरुषों के राउंड में गिने चुने लोग ही शामिल हुए। विकास समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संदीप धाबाई ने बताया कि उनकी समिति अजमेर की सबसे बड़ी आवासीय कालोनी का नेतृत्व करती है। समिति के इस क्षेत्र के 700 परिवार जुड़े हुए हैं। जल्द ही कालोनी में एक हजार घर हो जाएंगे। डांडिया उत्सव को सफल बनाने में समिति के सुरेंद्र सिंह चूंडावत, अजय भाकर, रश्मि केवलरमानी, ओपी शर्मा, पूनम कवर, सुभाष पराशर, पुष्पराज यादव, पूनम सिंह सिसोदिया, सुमनेश माथुर, मृदुल नानकानी, हेमन्त सिंह, मनीष पराशर, प्रशांत कश्यप, मुकेश वैष्णव, राम बाबू पारीक, मोंटू, अनिल तनेजा, सतविंदर सिंह, अभिषेक शुक्ला रवि हलदानिया की सक्रिय भूमिका है। धाबाई ने बताया कि कार्यक्रम में वार्ड 2 पार्षद मनोज मामनानी, चारभुजा हॉस्पिटल सारण हॉस्पिटल, सिटी प्राइड गार्डन,सिग्मा डेकोर, सुशील कंस्ट्रक्शन, वी एन्ड वी क्लॉसेज, अमर सिंह राठौड़, बुस्ट आप प्ले स्कूल,गुडलक प्रॉपर्टी,यंगिस्तान राजपुताना, केवलरमानी  हेरचरी,साईकल जंक्शन, पिनार्क,गुरुदेव स्टेशनरी,ओ वुमनिया ला पिजारा, मंथन स्टूडियो, आदिनाथ गारमेंट,संस्कृति होम डेकोर,विनायक मार्ट,करनी कृपा राजपूती पोशाक आदि का विशेष सहयोग है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (03-10-2022)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...