परिवार के नए ऑफिस पर संतों का मिला आशीर्वाद। पाठकों का भी स्नेह बना रहे। वकीलों ने प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का स्वागत किया।
12 अक्टूबर को अजमेर के पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल के निकट हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य में मेरे परिवार के नए ऑफिस का शुभारंभ हुआ। अब इसी ऑफिस में बैठक कर सुबह ब्लॉक लेखन का कार्य होगा तो फिर शाम को टीवी चैनलों के लाइव डिबेट प्रोग्राम में हिस्सा लिया जाएगा। यह सब पाठकों के स्नेह और आशीर्वाद से संभव हुआ है। इसी परिसर में मेरे पुत्र एडवोकेट हर्षित मित्तल और पुत्रवधू चार्टेट अकाउंटेंट सलोनी मित्तल के ऑफिस भी संचालित होंगे। पुत्र हर्षित राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्य पीठ और जयपुर स्थित खंडपीठ में प्रैक्टिस करता है। हर्षित को प्रदेश के जाने माने एडवोकेट सत्य किशोर सक्सेना का संरक्षण है तो सलोनी को सुप्रसिद्ध चार्टेट अकाउंटेंट अजय सोमानी का। ऑफिस शुभारंभ पर राजगढ़ स्थित मसाणिया भैरव धाम के उपासक चंपालाल महाराज, पुष्कर स्थित चित्रकूट धाम के उपासक संत पाठक जी महाराज और जोगणिया धाम के उपासक भंवरलाल जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। इसके साथ ही राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र सिंह राठौड़, भाजपा की अनुशासन समिति के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत, सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक श्रीमती अनिता भदेल, सुरेश रावत, शहर भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रियशील हाड़ा, डिप्टी मेयर नीरज जैन, ओबीसी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना, एडवोकेट देवेंद्र सिंह शेखावत, विकास चौधरी, भाजपा के देहात जिला अध्यक्ष देवी शंकर भूतड़ा, सुरेंद्र सिंह शेखावत, धर्मेश जैन, अरविंद यादव, प्रो.बीपी सारस्वत, धर्मेन्द्र गहलोत, पुखराज पहाडिय़ा, पार्षद जेके शर्मा, प्रतिभा पाराशर, सुभाष काबरा, संपात सांखला, भंवर सिंह बूला, शहर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय जैन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह रलावता, पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती, सुरेश गर्ग, अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक एनएस निर्वाण, जनसंपर्क अधिकारी भानू गुर्जर, टाटा पावर के सीईओ मनोज साल्वी, ऑपरेशन हैड सुरेंद्र चौधरी, सुप्रसिद्ध फोटोग्राफर इंद्र नटराज, वरिष्ठ पत्रकार ओम माथुर, डॉ. रमेश अग्रवाल, नवाब हिदायतुल्ला, राजेंद्र गुंजल, कंवल प्रकाश किशनानी, शिक्षा बोर्ड के उपनिदेशक राजेंद्र गुप्ता, प्यारे मोहन त्रिपाठी, संतोष गुप्ता, शुभम जैन, साहित्कारी पूनम पांडे, मनोज आहूजा, दिलीप शर्मा, प्रवीण कुमार, समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा, संजय लड्ढा, शंकर बंसल, बंसत सेठी, विमल गर्ग, सुनील दत्त जैन, निरंजन शर्मा, प्रताप सिंह शेखावत, गिरीश भाषानी, विजय बुधवानी, राजेश मालवीय, करनेल सिंह, जेपी दाधीच, डॉ. अशोक मित्तल, रणवीर सिंह खुराना, मनोज पंजवानी, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अजीत चौहान, खादिम मुन्नवीर चिश्ती, राजस्थान पत्रिका के अजमेर संस्कार के संपादक अनिल केले, पुष्कर के थानाधिकारी रवीश कुमार सामरिया, उद्योगपति यशवंत शर्मा, खेल अधिकारी धनराज चौधरी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह राठौड़, परिवहन अधिकारी आशीष जैन, आर्किटेक्ट धर्मेन्द्र जैन, इंटीरियर डिजाइन आशीष, शिक्षाविद् एमएल अग्रवाल, प्रो. दीपक मल्होत्रा, डॉ. स्नेहलता मिश्रा, डॉ. एमजी अग्रवाल, कत्थक नृत्यांगना दृष्टि रॉय आदि। नए ऑफिस के शुभारंभ के दृश्यों को सुप्रसिद्ध फोटो जर्नलिस्ट दीपक शर्मा ने अपने कैमरे में कैद भी किया।
राजस्थान के सेवाभावी डॉ. एसके अरोड़ा और उनके पुत्र डॉ. पीयूष अरोड़ा की उपस्थिति हमारे पूरे परिवार के लिए प्रेरणा स्त्रोत रही। इसी प्रकार मित्तल अस्पताल के निदेशक मनोज मित्तल, उपाध्यक्ष श्याम सोमानी और लेखा अधिकारी विजय राका की उपस्थिति उत्साह बढ़ाने वाली रही। इसी प्रकार हमारे परिवार से जुड़े वयोवृद्ध चंदीराम जी और उनके दोनों पुत्र रमेश चंदीराम व भगवान चंदीराम की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। मैं उन सभी संतों और शुभचिंतकों का आभारी हंू जिन्होंने मेरे परिवार के प्रति सद्भावना प्रकट की है।
वकीलों ने किया स्वागत:
विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अजमेर आगमन पर एडवोकेट देवेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में सैकड़ों वकीलों ने राठौड़ का स्वागत किया। शेखावत ने बताया कि राठौड़ स्वयं वकील हैं। ऐसे में अजमेर आगमन पर राठौड़ का वकीलों ने स्वागत किया। वकीलों द्वारा स्वागत किए जाने पर राठौड़ ने आभार प्रकट किया।
S.P.MITTAL BLOGGER (13-10-2022)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511