अग्रवाल सम्मेलन के धर्माचार्य नर्मदाशंकर महाराज महामंडलेश्वर बने।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के धर्माचार्य श्री अग्र भागवत के मर्मज्ञ तथा अग्रवाल भागवत कथा के सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य नर्मदा शंकर महाराज को महामंडलेश्वर की उपाधि से सुशोभित किया गया है। नर्मदा शंकर का महामंडलेश्वर पट्टाभिषेक गत 31 मार्च को उज्जैन में श्री नाग चंद्रेश्वर सेवा धाम आश्रम में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने उज्जैन पहुंच कर उन्हें सम्पूर्ण अग्रवाल समाज की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी, उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश चंद गोयल, हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, पंचकूला जिलाध्यक्ष विजय अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल (पलवल) उपस्थित रहें और गुरूजी को बधाई देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी मायापुर हरिद्वार द्वारा श्री निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्रीश्री 1008 कैलाशानंद गिरी महाराज, श्री श्री 108 महंत रविन्द्र पुरी महाराज, अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, श्री श्री 108 महंत रामरतन गिरी महाराज के द्वारा गुरु मां महामंडलेश्वर मन्दाकिनी पुरी महाराज के आशीर्वाद से महामंडलेश्वर आचार्य नर्मदा शंकर का पट्टाभिषेक विधि विधान से संपन्न कराया गया। इस खास मौके पर जयपुर, कोटा, झालावाड़, अजमेर, पुष्कर, हरियाणा, हिमाचल, छत्तीसगढ़ उड़ीसा गुजरात शहरों से गुरुजी के सैंकड़ों भक्त शामिल हुए पट्टाभिषेक के पश्चात संतों का भण्डारा कर अंग वस्त्र व भेंट किया गया। मोबाइल नंबर 9461824979 व 8209205133 पर महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (04-04-2023)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...