अजमेर में कांग्रेस के हंगामे से प्रदेश सहप्रभारी अमृता धवन दुखी। आरटीडीसी की होटल में समानांतर बैठक में धर्मेंद्र राठौड़ से सवाल। नसीम अख्तर की सकारात्मक भूमिका पर संतोष जताया
18 मई को अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जो जूतम पैजार हुई उस पर राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश की सह प्रभारी अमृता धवन ने दुख प्रकट किया है। अमृता धवन सह प्रभारी के नाते 18 मई को अजमेर में फीडबैक लेने के लिए आई थी । कार्यकर्ताओं के झगड़े को देखते हुए धवन बैठक स्थल गोविंदम समारोह स्थल पर नहीं जा सकी । सर्किट हाउस में ही उन्होंने नेताओं से संवाद किया। धवन ने यह जानना चाहा कि जब शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने गोविंदम समारोह स्थल पर बैठक की तैयारियां कर ली थी, तब आरटीडीसी के होटल में समानांतर बैठक के लिए टेंट क्यों लगाया गया? इस सवाल का जवाब आरटीडीसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ से जानना चाहा। धवन का कहना था कि यदि आरटीडीसी की होटल में ही बैठक करनी थी तो फिर शहर कांग्रेस कमेटी को जिम्मेदारी क्यों दी गई? धवन के ऐसे सवालों का धर्मेंद्र राठौड़ कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। वही अजमेर के अनेक कांग्रेसियों ने कहा कि राठौड़ अलवर के बानसूर से प्रदेश का प्रतिनिधि करते हैं, लेकिन राजनीति अजमेर में कर रहे हैं। राठौड़ की वजह से अजमेर कांग्रेस में विवाद की स्थिति है। राठौड़ अजमेर उत्तर, पुष्कर, नसीराबाद आदि विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने के लिए लालायित हैं। इससे भी कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। धवन अपने दौरे में पुष्कर की पूर्व विधायक और प्रदेश की उपाध्यक्ष श्रीमती नसीम अख्तर को पूरी तवज्जो दी। जिलेभर का फीडबैक भी धवन ने नसीम से ही लिया। 18 मई को ही नसीम के विवाह की वर्षगांठ भी थी, इसलिए अमृता धवन ने पुष्कर के एक रिसोर्ट में नसीम के विवाह की वर्षगांठ की पार्टी में भी भाग लिया। अमृता धवन सर्किट हाउस के बजाय इसी रिसोर्ट में रात्रि विश्राम भी किया। धवन ने माना कि जिले की राजनीति में नसीम की सकारात्मक भूमिका है। मालूम हो कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नसीम ने कर्नाटक चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाई। पर्दानशी मुस्लिम महिलाओं से नसीम ने ही संवाद किया। भारत जोड़ों यात्रा में भी नसीम, राहुल गांधी के साथ लगातार पैदल चलीं। संगठन के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों में भी नसीम की सक्रिय भागीदारी रहती है। अमृता धवन अजमेर के संबंध में जो रिपोर्ट तैयार करेंगी, उसमें नसीम अख्तर की राय को प्राथमिकता दी जाएगी।
S.P.MITTAL BLOGGER (20-05-2023)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511