अजमेर के प्रसिद्ध फिजिशियन डॉ.एस.के.अरोड़ा के सानिध्य में अरोड़ा एलर्जी अस्थमा एंड चेस्ट केयर सेंटर शुरू। अजमेर संभाग में निजी क्षेत्र में थोरोकोस्कोपी की सुविधा सिर्फ इसी सेंटर में।
राजस्थान भर में ख्याति प्राप्त अजमेर के फिजिशियन डॉ. एस.के. अरोड़ा के सानिध्य में अजमेर के शांतिपुरा स्थित एलआईसी कॉलोनी में अरोड़ा एलर्जी अस्थमा एंड चेस्ट केयर सेंटर की शुरुआत हो गई है। इस सेंटर पर डॉ. अरोड़ा की पुत्रवधु डॉ. दीप्ति अरोड़ा फुलटाइम अपनी सेवाएं दे रही हैं। डॉ. अरोड़ा के पुत्र डॉ. पीयूष अरोड़ा अजमेर के सरकारी कमला नेहरू टीबी अस्पताल में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं। परिवार के परंपरागत सेवा कार्य को आगे बढ़ाते हुए श्वास रोग विशेष डॉ. दीप्ति अरोड़ा ने कड़ी मेहनत कर अस्पताल भवन तैयार करवाया और अस्थमा और चेस्ट रोगियों का इलाज किया जा रहा है। सब जानते हैं कि डॉ. एसके अरोड़ा ने चिकित्सा के क्षेत्र में खूब नाम कमाया है। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में रहते हुए डॉ. अरोड़ा ने गरीबों और जरूरतमंदों की खूब सेवा की है। डॉ. अरोड़ा के सान्निध्य में शुरू होने वाले अरोड़ा एलर्जी अस्थमा एंड चेस्ट केयर सेंटर में डिलक्स रूम, सेमी डिलक्स रूप, चार बेडेट रेस्पिरेटरी आईसीयू, श्वसन पुरुष और महिला जनरल वार्ड और विशेषज्ञ चिकित्सक की सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसी प्रकार एलर्जी टेस्टिंग, कम्प्यूटराइज्ड स्पाइरोमेट्री, अल्ट्रासाउंड व सीटी स्कैन द्वारा फेफड़ों की बायोप्सी, ब्रोन्कोस्कोपी दूरबीन द्वारा फेफड़ों की जांच और निदान, थोरोकोस्कोपी दूरबीन द्वारा पानी व मवाद निकालना एवं बायोप्सी, खर्राटों की जांच एवं निदान स्लीप स्टडी, एक्सरे, ए.बी.जी ब्लड गैस एनालिसिस, एम्पल्स ऑसीलोमैट्री, लेबोरेट्ररी, श्वसन रोगों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध व अन्य सभी प्रकार की जांच की सुविधा भी है। यह सेंटर अजमेर संभाग का पहला सेंटर होगा, जहां ब्रोंकोस्कोपी व थोरोकोस्कोपी की सुविधा है। स्वास्थ्य से जुड़ी अस्थमा, सीओपीडी, स्लीप एपनिया फेफड़ों का कैंसर, टीबी सभी प्रकार की, धूम्रपान छुड़ाना, निमोनिया, लंबी खांसी, आईएलडी फेफड़ों के सिकुड़ने की बीमारी, श्वास एवं नाक की एलर्जी अन्य सांस की बीमारियां जैसे सभी रोगों का इलाज किया जाता है। अस्पताल के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9828289222 पर ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (21-07-2023)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511