इजरायल हमास युद्ध के बीच पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर आतंकी हमला। पाकिस्तान तो मुस्लिम देश है, फिर सेना को निशाना क्यों बनाया जा रहा है?
4 नवंबर को सुबह सुबह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली एयरबेस पर जोरदार आतंकी हमला हुआ। इस आत्मघाती हमले में एयरबेस पर खड़े पाकिस्तानी सेना के कई हवाई जहाज क्षतिग्रस्त हो गए। इससे पाकिस्तान और वहां की सेना में हड़कंप मच गया। अब सेना का दावा है कि एयरबेस में घुसे सभी आतंकवादियों को मार दिया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद ने ली है। सवाल उठता है कि पाकिस्तान तो मुस्लिम देश है, तब सेना के एयरबेस पर आतंकी हमला क्यों हो रहा है? मध्य पूर्व में इजरायल और कट्टरपंथी संगठन हमास में जो युद्ध हो रहा है, उसमें भारत में रह रहे अनेक मुस्लिम नेताओं का कहना है कि हमास की लड़ाई जायज है, क्योंकि इजरायल ने मुसलमानों की मात्र भूमि पर कब्जा कर रखा है। भारत के मुस्लिम नेता हमास के समर्थन में प्रदर्शन भी कर रहे हैं। केरल में तो बकायदा रैली निकाली गई और हमास के एक नेता ने इस रैली को संबोधित भी किया। कहा जा सकता है कि भारत में रहने वाले अनेक मुसलमान मध्य पूर्व के युद्ध में हमास के साथ खड़े हैं। हमास समर्थक मुस्लिम नेताओं को अब यह बताना चाहिए कि पाकिस्तान में 4 नवंबर को जो आतंकी हमला हुआ है, उसका क्या कारण है। पाकिस्तान तो मुस्लिम देश है और वहां इस्लाम के अनुरूप ही सब कुछ होता है। गैर मुस्लिमों ने या तो पहले ही पाकिस्तान छोड़ दिया है या फिर अब धार्मिक हमलों की वजह से छोड़ रहे हैं। सब जानते हैं कि जब कट्टरपंथी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा किया था, तब पाकिस्तान ने तालिबानियों की पूरी मदद की। पाकिस्तान ने ही सबसे पहले तालिबान सरकार को मान्यता दी थी। ऐसा इसलिए किया ताकि अफगानिस्तान में इस्लामिक शासन हो जाए। लेकिन अब उसी पाकिस्तान में आतंकी हमले हो रहे हैं। पाकिस्तान ने तालिबान की मदद से अफगानिस्तान से अमेरिका को तो भगा दिया, लेकिन अपने देश में पनप रहे कट्टरपंथी संगठनों पर कोई नियंत्रण नहीं किया। पाकिस्तान में वही होता है जो सेना चाहती हे। मौजूदा समय में सेना पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी से खुश है, इसलिए नवाज शरीफ वापस पाकिस्तान लौट आए हैं। जबकि दूसरे पूर्व पीएम इमरान खान जेल में पड़े हैं। पाकिस्तान के राजनीतिक दलों में भी कट्टरपंथी संगठनों का दबदबा है। आज पाकिस्तान आंतरिक आतंकवाद के साथ साथ आर्थिक समस्याओं का सामना भी कर रहा है। भारत में रहने वाले करोड़ों मुसलमान मानते हैं कि दुनिया में सबसे ज्यादा सुरक्षित स्थान भारत है। लेकिन कुछ मुस्लिम नेता ऐसे भी है जो छोटी छोटी बातों पर साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न करते हैं। ऐसे नेताओं को पाकिस्तान में 4 नवंबर को हुए आतंकी हमले से सबक लेना चाहिए।
S.P.MITTAL BLOGGER (04-11-2023)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511