52 साल में से 25 साल से मेयर- विधायक हैं अनिता भदेल। एससी वर्ग की नेत्री के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। मंत्री बनाना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। मैं तो जनसेवा में लगी हूं।

अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक अनिता भदेल 23 दिसंबर को 52 वर्ष की हो गई। भदेल ने 23 दिसंबर को गुजरात स्थित द्वारकाधीश मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान किया। तय कार्यक्रम के अनुसार भदेल 24 दिसंबर को सोमनाथ के मंदिर में ज्योर्तिलिंग की पूजा अर्चना करेंगी। अगले दिन नागेश्वर धाम के दर्शन के बाद 28 दिसंबर को अजमेर लौटेंगी।  जन्मदिन के अवसर पर पांच दिनों की धार्मिक यात्रा और अनुष्ठान पहले से ही निर्धारित कर लिए गए थे। धार्मिक यात्रा को देखते हुए समर्थकों ने 22 दिसंबर को ही भदेल को फूलों की मालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दी। एससी वर्ग की नेत्री भदेल के लिए यह बड़ी उपलब्धि है कि वह 52 साल में से 25 साल से मेयर, विधायक हैं। वर्ष 2000 में भदेल पहली बार पार्षद बनी और अजमेर के मेयर के पद पर आसीन हो गई। चार वर्ष तक मेयर रहने के बाद वर्ष 2003 में पहली बार सुरक्षित क्षेत्र अजमेर दक्षिण से चुनाव लड़ा और विधायक बनी। वर्ष 2023 में भदेल इसी क्षेत्र से लगातार पांचवीं बार विधायक चुनी गई। आमतौर पर दूसरी और तीसरी बार विधायक बनना मुश्किल होता है, लेकिन श्रीमती भदेल उन चुनिंदा नेताओं में शामिल है जो लगातार एक ही विधानसभा क्षेत्र से पांचवीं बार विधायक बनी है। यही वजह है कि क्षेत्र के सभी नागरिक भदेल को व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं। भदेल ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। जुझारू प्रवृत्ति होने के कारण भदेल केंद्र की योजनाओं का लाभ भी अपने क्षेत्र के लोगों को दिलवा रही है। यही वजह है कि सड़कों के जाल के साथ साथ सरकारी शिक्षा व्यवस्था भी मजबूत है। पेयजल सप्लाई भी अपेक्षाकृत अच्छी है। वर्ष 2023 का चुनाव भदेल के लिए चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि भाजपा के कुछ नेता भदेल को हराने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन भदेल की लोकप्रियता और आम लोगों से सीधे संवाद की वजह से भदेल ने जीत हासिल की। लगातार पांचवीं बार विधायक बनने के कारण उम्मीद थी कि भदेल को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया जाएगा। वैसे भी शिक्षित महिला और एससी वर्ग की होने के कारण भदेल का मंत्री पद पर दावा मजबूत था। लेकिन भदेल को भजनलाल सरकार में मंत्री बनने का अवसर नहीं मिला। मंत्री न बनाए जाने के संबंध में भदेल का कहना रहा कि मैं तो जनसेवा में लगी हंू। मुझ पर शुरू से ही ईश्वर की कृपा रही है। मैंने अपना जीवन भजन गंज क्षेत्र की एक निजी स्कूल में शिक्षिका के तौर पर शुरू किया था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इसी क्षेत्र से पांच बार विधायक चुनी जाऊंगी। मैंने जनसेवा का जो संकल्प लिया है उसे पूरा कर रही हंू। मेरे लिए यह गर्व की बात है कि मैं उस भाजपा की कार्यकर्ता हूं, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। मेयर-विधायक बनने से पहले में भजन गंज के जिस मकान और गली में रहती थी उसी गली और मकान में आज भी रह रही हंू। इसी गली में जनसुनवाई भी करती हंू। मुझे अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का हमेशा प्यार और स्नेह मिला है। मोबाइल नंबर 9829070288 पर श्रीमती भदेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा सकती है। 
S.P.MITTAL BLOGGER (23-12-2024)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...