पाकिस्तानी जायरीन के ठहराव के कारण सरकारी स्कूल की 14 सौ छात्राओं की पढ़ाई बंद। भाजपा महिला मोर्चे की अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।
अजमेर में चल रहे ख्वाजा साहब के उर्स में भाग लेने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से 105 सदस्य जायरीन दल 6 जनवरी को अजमेर पहुंचेगा। पाकिस्तानी जायरीन को पुरानी मंडी स्थित राजकीय सेंट्रल गर्ल्स स्कूल में ठहराया जाएगा। पाकिस्तानी जायरीन की मौजूदगी को देखते हुए स्कूल में शिक्षण कार्य बंद कर दिया गया है। स्कूल की प्राचार्य कविता अजवानी ने बताया कि शीतकालीन अवकाश के बाद 8 जनवरी से स्कूल खुलना था लेकिन पाकिस्तानी जायरीन के ठहराव के कारण जिला प्रशासन ने स्कूल भवन का अधिग्रहण कर लिया है। अधिग्रहण के कारण ही छात्राओं के शिक्षण कार्य को 11 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस संबंध में सभी छात्राओं और अभिभावकों को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि में स्कूल की शिक्षिकाएं और मंत्रालयिक कर्मचारियों को बुलाया गया है। सेंट्रल गर्ल्स स्कूल भवन में देहली गेट राजकीय विद्यालय भी संचालित होता है। दोनों स्कूलों की करीब 14 सौ छात्राएं स्कूल भवन में अध्ययनरत हैं। यानी पाकिस्तानी जायरीन के ठहराव के कारण इन छात्राओं की पढ़ाई बंद रहेगी। मालूम हो कि ख्वाजा साहब की दरगाह के निकट होने के कारण प्रतिवर्ष उर्स में पाकिस्तानी जायरीन को इसी स्कूल भवन में ठहराया जाता है। जायरीन के आने से पहले ही जिला प्रशासन स्कूल भवन का अधिग्रहण कर लेता है। पाकिस्तानी जायरीन की सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम होते हैं। प्रत्येक जायरीन पर नजर रखी जाती है। अजमेर के सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 105 सदस्यीय पाकिस्तानी दल 6 जनवरी को सुबह स्पेशल ट्रेन से अजमेर पहुंचेगा। दल के सभी सदस्यों को बस के माध्यम से रेलवे स्टेशन से सेंट्रल गर्ल्स स्कूल तक लाया जाएगा। इसी स्कूल में दल के सभी सदस्यों के आवास की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है।
महिला मोर्चे द्वारा स्वागत:
4 जनवरी को केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरण रिजिजू पीएम मोदी की चादर को लेकर अजमेर आए सभी अन्य भाजपा नेताओं के साथ महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव ने भी रिजिजू का सर्किट हाउस में गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीवास्तव ने उन्हें मोर्चे की गतिविधियों की जानकारी भी दी। सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश रावत, भाजपा के शहर जिला अध्यक्ष रमेश सोनी आदि भी उपस्थित रहे।
S.P.MITTAL BLOGGER (05-01-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511