पुलिस हर घर की निगरानी नहीं कर सकती। बच्चों को संभालने की जिम्मेदारी माता-पिता की है। अजमेर संभाग के विजयनगर कांड का संबंध लव जिहाद से नहीं। अजमेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने फिर जरी किया 8764583020 मोबाइल नंबर। वाट्सएप पर प्राप्त होने वाली सूचनाएं गुप्त रखी जाएगी।

राजस्थान के अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के बहुचर्चित विजयनगर अश्लील कांड का संबंध लव जिहाद से नहीं है। यह बात रेंज के आईजी ओम प्रकाश ने स्पष्ट तौर पर कही है। लेकिन उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में जिन युवकों ने स्कूली छात्राओं को मोबाइल दिए और इधर उधर घुमाया उन्हें कानून के अनुरूप सख्त सजा दिलाई जाएगी। पुलिस उन स्थानों और रेस्टोरेंट का पता लगा रही है, जहां बदमाश प्रवृत्ति के युवक स्कूली छात्राओं को ले गए। ओम प्रकाश ने कहा कि 15 फरवरी को मामले को उजागर होने के बाद से पुलिस ने अब तक जो कार्यवाही की है उससे अजमेर के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि संतुष्ट है। प्रतिनिधियों ने दफ्तर में आकर उन्हें इसके लिए शाबाशी भी दी है। ओम प्रकाश ने कहा कि पुलिस हर घर की निगरानी कर यह पता नहीं लगा सकती है कि घर का कौन सा सदस्य परेशान है। बच्चों की देखभाल करने का काम माता पिता का है। माता पिता को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उनके बच्चे स्कूल कॉलेज में परेशान तो नहीं है। इसके लिए माता पिता को अपने बच्चों से रोजाना संवाद करना चाहिए। आईजी ने संयुक्त परिवार की अवधारणा पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि अजमेर रेंज में संयुक्त परिवार के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। जिन परिवारों में बुजुर्ग माता पिता साथ रहते हैं, वहां अनेक समस्याओं का समाधान अपने आप हो जाता है। आईजी ने एक बार फिर अपना मोबाइल नंबर 8764583020 सार्वजनिक किया और अपील की कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति इस नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी शिकायत भेज सकता है। स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को भी कोई परेशानी है तो वे अपनी शिकायत भेज सकती हैं। आईजी ने भरोसा दिलाया कि प्राप्त सूचनाओं को गुप्त रखा जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि पुलिस ने विजयनगर के प्रकरण में सात युवकों को गिरफ्तार किया है। इन पर स्कूली छात्राओं को प्रेमजाल में फंसाकर देश शोषण करने का आरोप है। पीडि़त छह छात्राओं ने पुलिस के समझ बयान भी दर्ज करवाए हैं।
S.P.MITTAL BLOGGER (20-02-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511