डोटासरा और जूली ने राजस्थान के कांग्रेसियों की डीएनए टेस्ट रिपोर्ट दिल्ली में बड़े नेताओं को बताई। इस रिपोर्ट पर ही राहुल गांधी 3 अप्रैल को प्रदेश के जिला अध्यक्षों से संवाद करेंगे।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली 26 मार्च को दिल्ली प्रवास पर रहे। इन दोनों नेताओं ने दिल्ली में पार्टी के बड़े नेताओं से मिल कर राजस्थान के संगठन और नेताओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मालूम हो कि प्रदेश प्रभारी सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विगत दिनों कहा था कि राजस्थान में भी कांग्रेस के नेताओं का डीएनए टेस्ट करवाया जाएगा। टेस्ट की रिपोर्ट राष्ट्रीय नेताओं को दी जाएगी और इस रिपोर्ट के अनुरूप ही नेताओं का भविष्य तय होगा। रंधावा के निर्देश पर ही डोटासरा और जूली ने अपने नजरिए से प्रदेश के नेताओं का डीएनए टेस्ट किया और उसी के अनुरूप राष्ट्रीय नेताओं को रिपोर्ट बताई। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी ने 27 मार्च से देश भर के कांग्रेस जिलाध्यक्षों से संवाद शुरू कर दिया है। पहले दिन ही 700 जिलाध्यक्षों से मुलाकात की। तय कार्यक्रम के अनुसर खडग़े और राहुल गांधी 3 अप्रैल को राजस्थान के सभी जिलाध्यक्षों से संवाद करेंगे। जिलाध्यक्षों से संवाद से पहले दोनों नेता डोटासरा और जूली द्वारा बताई गई डीएनए टेस्ट रिपोर्ट का भी अध्ययन कर लेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर ही जिलाध्यखों से फीडबैक लिया जाएगा। डोटासरा प्रदेश अध्यक्ष अगस्त 2020 में तब बने थे, जब बगावत करने के कारण सचिन पायलट को प्रदेश अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया था। कुछ वर्षों तक तो डोटासरा ने सचिन पायलट द्वारा नियुक्त अध्यक्षों से ही काम चलाया, लेकिन गत वर्ष डोटासरा ने अपने नजरिए से सभी 41 जिला कमेटियों के अध्यक्षों पर नियुक्त की। हाल ही में जो 9 नए जिले बने हैं उनमें अध्यक्ष का पद रिक्त है। डोटासरा चाहते हैं कि 3 अप्रैल से पहले इन नए जिलों में भी अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाए ताकि राहुल गांधी के सामने प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे। 3 अप्रैल को होने वाली बैठक के लिए सभी जिला अध्यक्षों को मौखिक तौर से सूचित कर दिया गया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने जिले के संगठन की स्थिति की रिपोर्ट बनाकर दिल्ली ले जाए। इस रिपोर्ट में संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ साथ संगठन की गतिविधियों की जानकारी भी दर्ज हो। जो पदाधिकारी निष्क्रिय हैं उनकी सूची भी रहनी चाहिए।
S.P.MITTAL BLOGGER (27-03-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511