पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर सैकड़ों आतंकी ढेर। धरा रह गया चीन का एयर डिफेंस सिस्टम। दुनिया भर में भारतीय सेना के शौर्य की प्रशंसा। पाकिस्तान ने भी अब तक 8 लोगों के मरने और 35 के घायल होने की बात स्वीकारी। पहलगाम की विधवाओं ने पीएम मोदी के ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व जताया। पाकिस्तान पर हमले से चीन मायूस। दारा का सटीक कार्टून।

पूरे देश में जब 7 मई को युद्ध पूर्व मॉक ड्रिल का इंतजार किया जा रहा था, तब 6 मई की रात को ही भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान के अन्य स्थानों पर चल रहे आतंकी कैंपों पर हमला कर दिया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लड़ाकू विमानों से बम गिराए तो वहीं पाकिस्तान के अन्य स्थानों पर मिसाइल से हमला कर आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर दिया। पाकिस्तान की सेना ने स्वीकार कर लिया है कि भारतीय हमले में 8 पाकिस्तानी मारे गए हैं, जबकि 35 घायल हुए हैं, लेकिन वहीं भारत के न्यूज चैनलों पर बताया जा रहा है कि 9 ठिकानों पर हुए हमलों में सैकड़ों पाकिस्तानी आतंकी मारे गए हैं। पाकिस्तान के न्यूज चैनलों पर आतंकियों के शव ताबूत में रखकर ले जाने वाले वीडियो भी प्रसारित हो रहे है। 22 अप्रैल पहलगाम की आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान को भी उम्मीद थी कि भारत बदला लेगा। इसलिए पाकिस्तान ने चीन से एयर डिफेंस सिस्टम मंगवाए ताकि भारतीय विमानों के आने की जानकारी के साथ साथ मिसाइलों को आसमान में ही नष्ट किया जा सके, लेकिन 6 मई की रात डेढ़ बजे जब भारतीय सेना के राफेल जैसे लड़ाकू विमानों ने पीओके में बम गिरए और मिसाइलें दागी तो पाकिस्तान की सेना को भनक तक नहीं लगी।  मिसाइल सटीक निशाने पर गिरी और बमों ने आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त कर दिए। जिन आतंकी संगठनों के ठिकाने ध्वस्त किए गए उनमें लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिद्दीन आदि शामिल है। इन आतंकी संगठनों के लोग ही हमारे कश्मीर में आतंकी वारदात कर रहे थे। 22 अप्रैल की पहलगाम की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की है। 6 मई की रात को हुई सैन्य कार्यवाही ने बता दिया कि भारत ने पाकिस्तानियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। भारतीय सेना ने जो शौर्य दिखाया, उसकी प्रशंसा दुनिया भर में हो रही है। इस हमले में भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ यह दिखाता है कि सेना ने पूरी तैयारी के साथ हमला किया। भारतीय सेना को यह भी पता है कि पाकिस्तानी अब जवाबी कार्यवाही करेगा, इसलिए पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब में शिक्षण संस्थान बंद कर दी है तथा अमृतसर हवाई अड्डे पर आगामी आदेशें तक फ्लाइटों पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान यदि जवाबी कार्यवाही करता है तो भारतीय सेना मुकाबला करने के लिए तैयार है। हमले के बाद पाकिस्तान के प्रति कोई सहानुभूति न हो, इसके लिए भारत के विदेश मंत्रालय ने पहले से ही तैयारी कर ली है। अमेरिका जैसे ताकतवर देश को विदेश मंत्रालय की ओर से जानकारी भी दी गई। 

विधवाओं ने गर्व जताया:
मालूम हो कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने हिंदू पुरुषों को चुन चुनकर मारा था। मृतकों की पत्नियों ने प्रधानमंत्री मोदी से आतंकियों को सबक सिखाने की मांग की थी। हमले के बाद विधवाओं ने भी भारतीय सेना और प्रधानमंत्री के रुख पर गर्व जताया है। 6 मई को भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जो सैन्य कार्यवाही की उसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया। ऑपरेशन सिंदूर के नाम का सुझाव पीएम मोदी की ओर से ही दिया गया था। पहलगाम के हमले में अनेक भारतीय महिलाओं का सिंदूर उजड़ गया था। 

चीन मायूस:
भारतीय सेना ने 6 मई की रात को पाकिस्तान पर जो हमला किया उस से चीन मायूस है। हमले के बाद चीन ने भारत की इस कार्यवाही पर अफसोस जताया है। जानकार सूत्रों के अनुसार चीन को इस बात का भी अफसोस है कि हमले के वक्त पाकिस्तान की सेना सोती रह गई। चीन के हथियार होने के बाद भी पाकिस्तान सेना ने तत्काल कोई जवाबी कार्यवाही नहीं की। 

दारा का कार्टून:
भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हमले को लेकर कार्टूनिस्ट जसवंत दारा ने सटीक कार्टून बनाया है। इस कार्टून को मेरे फेसबुक पेज   www.facebook.com/SPMittalblog   पर देखा जा सकता है। 

S.P.MITTAL BLOGGER (07-05-2025)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...