क्रिकेट के मैदान पर हुई भारत की जीत को कांग्रेस स्वीकार नहीं करेगी, क्योंकि टीम ने जीत वाली ट्रॉफी नहीं ली। यानी जीत का सबूत नहीं है। वहीं पीएम मोदी ने जीत को ऑपरेशन सिंदूर ही बताया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी फीस की राशि सेना को देंगे।

28 सितंबर की रात को दुबई में एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान पर पांच विकेट से जो जीत दर्ज की है, उसे भारत में कांग्रेस स्वीकार नहीं करेगी। भारतीय टीम ने भले ही क्रिकेट के मैदान पर पाकिस्तान की टीम को हरा दिया हो, लेकिन जीत के बाद भारतीय टीम के पास एशिया कप की ट्रॉफी नहीं है। असल में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय टीम ने एशिया क्रिकेट परिषद और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया था। ऐसे में नकवी ने जीत वाली ट्रॉफी को अपने कब्जे में ले यिला। कांग्रेस कह सकती है कि भारतीय टीम के पास जीत का सबूत नहीं है। यदि भारत की टीम जीतती तो ट्रॉफी होनी चाहिए थी। सब जानते हैं कि विगत दिनों युद्ध के मैदान में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था। तब इस युद्ध को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में हुए नुकसान के वीडियो भी जारी किए, लेकिन फिर भी कांग्रेस पार्टी और उसके नेता युद्ध में जीत के सबूत मांगते रहे। कांग्रेस की रुचि आज भी इस बात में है कि युद्ध में भारत को कितना नुकसान हुआ। जब कांग्रेस ऑपरेशन सिंदूर में ही भारत की जीत नहीं मान रही तो अब बगैर ट्रॉफी के एशिया कप में जीत कैसे स्वीकार करेगी? यह बात अलग है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को जीत की बधाई देते हुए लिखा है कि खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर…, नतीजा वही भारत जीत गया। यानी जिस प्रकार भारत ने युद्ध के मैदान में पाकिस्तान को हराया, उसी प्रकार खेल के मैदान पर भी भारत ने पाकिस्तान को हराया है। प्रधानमंत्री द्वारा क्रिकेट में जीत को भी ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ने से साफ जाहिर है कि जिस प्रकार भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर विजय हासिल की, उसी प्रकार भारतीय क्रिकेट टीम ने भी पाकिस्तान पर जीत दर्ज की है। यह जीत पाकिस्तान के उन आतंकियों को भी जवाब है, जिन्होंने पहलगाम में 26 हिंदू पर्यटकें की हत्या की थी। कांग्रेस को अभी भी खेल के मैदान में भारत की जीत पच नहीं रही है, इसलिए कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने भारतीय टीम को बधाई तक नहीं दी है। 

फीस की राशि सेना को:
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी के हाथों से एशिया कप की ट्रॉफी लेने से इंकार करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने घोषणा की है कि एशिया कप के मैचों की जो फीस की राशि मिलेगी उसे वे सेना को देंगे। कप्तान यादव शुरू से ही भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। एशिया कप में ब पहली बार पाकिस्तान को हराया तब यादव ने कहा था कि यह जीत सेना के शौर्य को समर्पित है। मालूम हो कि एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के साथ तीन बार मैच खेला और तीनों बार ही पाकिस्तान को हराया।  
दारा का कार्टून:
28 सितंबर को दुबई में खेले गए भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच पर कार्टूनिस्ट जसवंत दारा का सटीक कार्टून मेरे फेसबुक पेज  www.facebook.com/SPMittalblog  पर देखा जा सकता है। 


S.P.MITTAL BLOGGER (28-09-2025)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...