दलाल के माध्यम से चार लाख रुपए की रिश्वत लेते भीलवाड़ा का माइनिंग इंजीनियर गोपाललाल बच्छ गिरफ्तार।

दलाल के माध्यम से चार लाख रुपए की रिश्वत लेते भीलवाड़ा का माइनिंग इंजीनियर गोपाललाल बच्छ गिरफ्तार। राजस्थान के खान विभाग में कम नहीं हो रहा भ्रष्टाचार। 

=========

30 अक्टूबर को एसीबसी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए राजस्थान के भीलवाड़ा के माइनिंग इंजीनियर गोपाललाल बच्छ को दलाल लक्ष्मण धाकड़ के माध्यम से चार लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। यह कार्यवाही कोटा स्थित एसीबी के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक ठाकुर चन्द्रशील की देखरेख में हुई। ठाकुर ने बताचया कि भीलवाड़ा के बिजौलिया में एक मार्बल खान के मालिक ने इंजीनियर बच्छ से ग्रेनाइट खनन का लाइसेंस भी मांगा था। ग्रेनाइट खनन का लाइसेंस देने की एवज में ही बच्छ ने 25 लाख रुपए की मांग की। एसीबी के पास इस बात के सबूत हैं कि इंजीनियर बच्छ दलाल के माध्यम से रिश्वत मांग रहा था। एसीबी के पास मोबाइल फोन की रिकॉर्डिंग भी हैं। रिश्वत की मांग के अनुरूप ही तीस अक्टूबर को जब दलाल लक्ष्मण धाकड़ चार लाख रुपए की रिश्वत खान मालिक से ले रहा था कि तभी एसीबी की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। दलाल की गिरफ्तारी के साथ ही माइनिंग इंजीनियर बच्छ की गिरफ्तारी भी की गई। 30 अक्टूबर को हुई कार्यवाही से प्रतीत होता है कि राजस्थान के खान विभाग में भ्रष्टाचार कम नहीं हो रहा है। थोड़े दिन पहले ही खान विभाग के संयुक्त सचिव वीडी कुमावत को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। गत भाजपा के शासन में खान विभाग का महाघूस कांड चर्चित रहा था। इस कांड में खान विभाग के शासन सचिव अशोक सिंघवी तक की गिरफ्तारी हुई थी। तब कई इंजीनियरों को भी गिरफ्तार किया गया था। लेकिन गोपाल बच्छ की ताजा गिरफ्तारी से साफ जाहिर है कि माइनिंग विभाग के इंजीनियर रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे हैं। एसीबी अब गोपाल बच्छ के बेगू स्थित निवास पर भी जांच पड़ताल कर रही है। बच्छ की गिरफ्तारी से खान विभाग में एक बार फिर खलबली मच गई है।
एस.पी.मित्तल) (30-10-19)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-8955240680
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...