जन्माष्टमी पर भी एक-दूसरे के प्रति प्रेम भाव नहीं दिखाया देवनानी-भदेल ने।
#1697
—————————————
25अगस्त को देशभर में जन्माष्टमी का पर्व प्रेम भाव और श्रद्धा के साथ मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण को प्रेम का ही प्रतीक माना जाता है। लेकिन इस पवित्र पर्व पर भी राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी और महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने एक-दूसरे के प्रति प्रेम भाव प्रकट नहीं किए हैं। जन्माष्टमी के पर्व पर अजमेर के महाराजा दाहरसेन स्मारक पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में अजमेर शहर के ये दोनों भाजपा विधायक भी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। देवनानी और भदेल पास-पास कुर्सी पर बैठे, लेकिन पूरी संगोष्ठी के दौरान एक-दूसरे से कोई संवाद नहीं किया। प्रेस फोटोग्राफरों ने मंच के जो फोटो खींचे उनसे साफ पता चल रहा है कि दोनों एक-दूसरे की शक्ल भी नहीं देखना चाहते हैं। भले ही दोनों पास-पास बैठें हो, लेकिन दोनों के मन की दूरियां बहुत थी। सब जानते हैं कि देवनानी और भदेल के बीच छत्तीस का आंकड़ा हैं। दोनों के बीच विवाद कई बार सार्वजनिक हो चुका है। आमतौर पर दोनों एक साथ किसी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होते, लेकिन किसी मजबूरी वश दोनों को शामिल होना पड़ता है तो मनमुटाव खुलकर सामने आ जाता है।
(एस.पी. मित्तल) (25-08-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal blogger