स्पाइस जेट का विमान खराब, किशनगढ़-दिल्ली फ्लाइट बाधित। यात्री हो रहे है परेशान।
स्पाइस जेट का विमान खराब, किशनगढ़-दिल्ली फ्लाइट बाधित। यात्री हो रहे है परेशान।
18 जनवरी को लगातार दूसरे दिन भी किशनगढ़-दिल्ली के बीच स्पाइस जेट की फ्लाइट बाधित रही। स्पाइस जेट के विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण 17 जनवरी को किशनगढ़ से विमान उड़ान नहीं भर सका। निर्धारित समय के अनुसार विमान को दोपहर 2:45 मिनट पर उडऩ भरी थी, लेकिन रात 8 बजे तक विमान नहीं उड़ सका। हालांकि दो बार यात्रियों को विमान में बैठा कर उड़ाने की कोशिश की, लेकिन इंजन की स्थिति कमजोर होने के कारण विमान को नहीं उड़ाया गया। चूंकि 17 जनवरी को विमान किशनगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली नहीं पहुंच सका, इसलिए 18 जनवरी को दिल्ली किशनगढ़ की फ्लाइट भी कैंसिल कर दी गई। 18 जनवरी को किशनगढ़ से उड़ान भरने में भी तकनीकी परेशानी सामने आ रही है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 17 जरवरी को भी यात्री सात घंटे तक लगातार परेशान होते रहे, लेकिन स्पाइस जेट ने कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की। यात्रियों का सवाल है कि जब एक विमान खराब हो गया था तो स्पाइस जेट ने दूसरे विमान का इंतजाम क्यों नहीं किया? क्या किशनगढ़ और दिल्ली की फ्लाइट सिर्फ एक विमान के भरोसे चल रही है? यदि स्पाइस जेट के पास अतिरिक्त विमानों का इंतजाम नहीं है तो फिर यात्रियों से ऑनलाइन बुकिंग क्यों की जाती है? 17 जनवरी को भी किशनगढ़ से दिल्ली जाने वाले यात्रियों में अनेक यात्री ऐसे थे, जिन्हें दिल्ली से सिंगापुर या अन्य किसी देश में जाना था। ऐसे कई यात्रियों की दिल्ली से जाने वाले फ्लाइट भी केंसिल करनी पड़ी। यात्रियों का कहना है कि विमान में तकनीकी खराबी के बाद स्पाइस जेट की ओर से यात्रियों को बार बार गुमराह किया गया। इस संबंध में किशनगढ़ एयर पोर्ट के निदेशक अशोक कपूर का कहना है कि हम यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कोई जोखिम नहीं उठा सकते। यदि किसी विमान में तकनीकी खराबी है तो उसे उडऩे की इजाजत नहीं दी जा सकती है। यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान के इंतजाम की जिम्मेदारी संबंधित कंपनी की है।https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in

