आनासागर के टापू पर अब आदिमानव, डायनासोर और हाथी के एक्शन व आवाज सुनने को मिलेंगी।
आनासागर के टापू पर अब आदिमानव, डायनासोर और हाथी के एक्शन व आवाज सुनने को मिलेंगी।
जयपुर और उदयपुर से भी ज्यादा पर्यटक अजमेर आते हैं, लेकिन फिर भी पर्यटन की दृष्टि से अजमेर पिछड़ा हुआ है।
जयपुर और उदयपुर से ज्यादा पर्यटक:
जेपी दाधीच ने बताया कि अजमेर में सूफी संत ख्वाजा साहब की दरगाह और पुष्कर तीर्थ होने की वजह से जयपुर और उदयपुर से भी ज्यादा पर्यटक आते हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रति वर्ष उदयपुर में 8 लाख तथा जयपुर में 14 लाख पर्यटक आते हें, जबकि अजमेर में पर्यटकों की संख्या 20 लाख है। लेकिन इसके बावजूद भी पर्यटन की दृष्टि से अजमेर पिछड़ा हुआ है। इसका मुख्य कारण पर्यटक के लिए अजमेर में पर्यटन के स्थलों का अभाव है। अजमेर में ऐसे पर्यटन स्थल विकसित होने चाहिए, जिसमें पर्यटक कुछ समय बीता सके। अजमेर आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ही आनासागर के आयलैंड को विकसित किया गया है। आयलैंड के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 9829073448 पर जेपी दाधीच से ली जा सकती है।
https://play.google.com/store/
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in