शिवरात्रि पर पुष्कर के चित्रकूट धाम में 11 फीट ऊंचे शिवलिंग पर श्रद्धालु कर सकेंगे जलाभिषेक।

शिवरात्रि पर पुष्कर के चित्रकूट धाम में 11 फीट ऊंचे शिवलिंग पर श्रद्धालु कर सकेंगे जलाभिषेक। दूध और पुष्प मिश्रित सुगन्धित जल नि:शुल्क मिलेगा। शाम को भस्म आरती भी होगी। 

=========

21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर पुष्कर के चित्रकूट धाम में 11 फीट ऊंचे शिवलिंग पर श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकेंगे। धाम के उपासक पाठकजी महाराज ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं को दूध और पुष्प मिश्रीत सुगन्धित जल नि:शुल्क उपलब्ध होगा। श्रद्धालु प्रात: सात बजे से सायं चार बजे तक जलाभिषेक कर सकेंगे। मंदिर परिसर में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं है। किसी भी समुदाय का व्यक्ति शिवलिंग पर जलाभिषेक कर सकता है। मंदिर में यह परंपरा पिछले कई वर्षों से लगातार जारी है। शिवलिंग पर हनुमान जी महाराज विराजमान है। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग और हनुमान जी महाराज का भव्य शृंगार भी किया जाएगा। शाम छह बजे शिवलिंग पर भस्म आरती होगी। भस्म आरती के दृश्य को भी आम नागरिक देख सकेंगे। पेड़ पौधों से बनी ऑर्गेनिक भस्म से आरती की जाएगी। उन्होंने बताया कि कई किलो भस्म शिवलिंग पर बिखेरी जाएगी। 11 फीट ऊंचे शिवलिंग पर श्रद्धालु जलाभिषेक कर सकें इसके लिए विशेष प्रकार की सीढ़ी का निर्माण किया गया है। इस संबंध में और अधिक जानकारी मोबाइल 9772255376 पर पाठक जी महाराज से ली जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (20-02-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...