ऊंटड़ा में एक साथ 66 जोड़ों का निकाह।
अजमेर कलेक्टर ने आयोजकों का जताया आभार।
सरकार के अनुदान की राशि और विवाह प्रमाण पत्र हाथों हाथ दिया।
============
23 फरवरी को अजमेर के निकट ऊटड़ा में इदारा-ए-दावतुल हक संस्था के परिसर में एक साथ 66 जोड़ों का निकाह किया गया। संस्था के प्रमुख मौलाना मोहम्मद अयूब कासमी ने बताया कि निकाह में किसी भी दूल्हे-दुल्हन से कोई राशि नहीं ली गई। सरकार से मिलने वाली राशि की एफडी तथा विवाह प्रमाण पत्र भी हाथोंदिया गया है। समारोह में मौजूद अजमेर के कलेक्टर विश्वमोहन शर्मा ने आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से अन्य समारोह को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। सामूहिक विवाह के कार्यक्रमों से जरूरतमंद परिवारों को राहत मिलती है। संस्था की ओर से प्रत्येक जोड़े को 45 हजार रुपए का घरेलू सामान भी दिया गया है। निकाह के मौके पर मुस्लिम समुदाय के मौलानाओं के साथ साथ ईसाई, सिक्ख और हिन्दू धर्म के विद्वान भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर मुस्लिम जोड़ों की खुशहाली के लिए दुआ की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर, अंजुमन शेखजादगान के अध्यक्ष अब्दुल जर्रार चिश्ती, उपाध्यक्ष माजीद चिश्ती, पीर फखर काजमी, शेखजादा जुल्फिकार चिश्ती, काजी मुनव्वर अली आदि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर देश की प्रमुख दरगाहाओं से जुड़े प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
(एस.पी.मित्तल) (23-02-2020)
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)