सीएए कानून का विरोध करने वाली आईएएस महिला का मामला राजस्थान विधानसभा में गूंजा।

सीएए कानून का विरोध करने वाली आईएएस महिला का मामला राजस्थान विधानसभा में गूंजा।
भीलवाड़ा की एसडीएम टीना डाबी ने सोनिया गांधी को जन्मदिन पर बधाई भी दी थी। 

============

28 फरवरी को राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने आईएएस महिला अधिकारी टीना डाबी द्वारा संशोधित नागरिकता कानून के विरोध करने का मुद्दा उठाया। राठौड़ ने कहा कि इस अधिकारी ने अपनी फेसबुक पर सीएए को राष्ट्रविरोधी बताया था। राठौड़ ने कहा कि एक अधिकारी को नियमों के तहत सरकार के किसी निर्णय पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह मामला तब और गंभीर हो जाता है, जब यही अधिकारी कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को जन्म दिन की बधाई देती हैं। उन्होंने कहा कि महिला आईएएस के इस कृत्य को सरकार को गंभीरता के साथ लेना चाहिए। अधिकारियों को सेवा नियमों में रहकर ही अपना काम करना चाहिए। हालांकि बाद में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने आईएएस महिला का नाम सदन की कार्यवाही से निकाल दिया, लेकिन न्यूज चैनलों पर राजेन्द्र राठौड़ का कथन लगातार प्रसारित हो रहा है। टीना डाबी इस समय भीलवाड़ा में उपखंड अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। भीलवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी डाबी के कृत्य पर विरोध प्रदर्शन किया था। हालांकि तब डाबी ने सफाई दी थी कि उनका फेसबुक अकाउंट हेक हो गया, इसलिए किसी ने ऐसी टिप्पणी की है।
(एस.पी.मित्तल) (28-02-2020)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए-95097 07595
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
Print Friendly, PDF & Email

You may also like...