अजमेर के अधिकांश मोटर वाहन विक्रेता टैक्स चोरी के आदि हैं। राज ऑटो पर फिर हुई कार्यवाही।
#1775
अजमेर के अधिकांश मोटर वाहन विक्रेता टैक्स चोरी के आदि हैं।
राज ऑटो पर फिर हुई कार्यवाही।
=========================
अजमेर स्थित बिक्री कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त के.एल.जैन ने कहा है कि अजमेर के मोटर वाहन विक्रेताओं के संस्थानों पर सर्वे का काम जारी रहेगा। विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही है। नामी कार कंपनियों के डीलर टैक्स चोरी कर रहे हैं। ऐसी शिकायतों के मद्देनजर ही चार वर्ष पहले अनेक विक्रेताओं के दस्तावेजों की जांच की गई तो करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी सामने आई। कुछ विक्रेताओं ने टैक्स जमा भी करवाया। कुछ ने टैक्स चोरी के मामले को अदालतों में चुनौती दे दी। चार वर्ष पहले जिन विक्रेताओं के सर्वे हुआ। उन्हीं पर दोबारा से सर्वे की कार्यवाही शुरू की गई है। जैन ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि आरोपी विक्रेताओं ने दोबारा से टैक्स चोरी का काम शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी टैक्स चोर को नहीं बख्शा जाएगा।
राज ऑटो पर फिर हुई कार्यवाही:
प्राप्त जानकारी के अनुसार निशान, सेवरलेट जैसी नामी कंपनियों के डीलर राज ऑटो पर बिक्री कर विभाग ने जांच का काम शुरू किया है। राज ऑटो और उसकी सहयोगी संस्थाओं के प्रदीप गर्ग, गोविंद गर्ग एवं अन्य साझेदारी की फार्मो की जांच की जा रही है। आरोप है कि नई कार की बिक्री के साथ-साथ पुरानी कारों की बिक्री में भी टैक्स की चोरी की जा रही है। कई बार पुरानी कार लेकर नई कार देने पर भी निर्धारित टैक्स विभाग में जमा नहीं करवाया जा रहा। टैक्स चोरी की राशि करोड़ों में आंकी जा रही है। बिक्री कर विभाग ने सभी डीलरों पर शिकंजा कसने की कार्यवाही शुरू की है। उससे विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। विक्रेताओं की इस कार्यवाही से नामी कंपनियों भी बदनाम हो रही हैं। विभाग का मानना है कि त्यौहारी सीजन पर बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी होगी। इसलिए ही बिक्री कर विभाग अभी से ही सतर्क हो गया है।
(एस.पी. मित्तल) (25-09-2016)
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com/SPMittalblog