अजमेर की आईजी मालिनी अग्रवाल ने लगाए सटीक निशाने।
#1371
————————————–
22 मई को अजमेर रेंज की आईजी श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने राइफल और तीर से सटीक निशाने लगाकर सब को चौंका दिया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान समारोह समिति की ओर से 22 मई को अजमेर के पंचशील स्थित करणी राइफल शूटिंग एकेडमी में श्रीमती अग्रवाल को बुलाया गया था। पृथ्वीराज चौहान जयंती पर आयोजित शूटिंग और तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन आईजी को ही करना था। आईजी ने अपने कमान से तीन तीर छोड़े। यह तीनों तीर निशाने पर जाकर लगे। इसी प्रकार राइफल से भी आईजी ने सही निशाने लगाए। आईजी ने यह बता दिया कि वह सिर्फ नाम की आईजी नहीं है, बल्कि उन्हें आईजी का काम भी आता है। यदि कभी किसी मौके पर गोली चलनी पड़ जाए तो उनका निशाना चूकेगा नहीं। आईजी ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान ने तो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तीरंदाजी व राइफल के खिलाड़ी दिए हैं। पृथ्वीराज की जयंती पर निशाने बाजी की प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए आयोजकों को आईजी ने शाबाशी दी। उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान स्वयं अचूक निशानेबाज थेे। इस मौके पर आईजी ने विजेताओं को ईनाम भी दिए।
नोट- फोटोज मेरे www.spmittal.in तथा फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(एस.पी. मित्तल) (22-05-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511