राजस्थान रोडवेज की जमीनें बेचकर रिटायर कर्मचारियों की बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा। भुगतान में विलम्ब होने पर परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधानसभा में अफसोस जताया। राजस्थान में डेढ़ लाख युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिल रहा है।
8 मार्च को राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने विधानसभा में स्वीकार किया कि वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने वायदा किया था कि सरकार बनने पर रोडवेज के रिटायर कर्मचारियों की बकाया राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे हजारों रिटायर कर्मचारी है, जिनको भुगतान किया जाना है। कई रिटायर कर्मियों की मृत्यु भी हो गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी बकाया राशि को लेकर चिंतित हैं। हमने रोडवेज की अतिरिक्त जमीनों को बेच कर भुगतान की योजना भी बनाई हैै। सरकार को भले ही लोन लेना पड़े, लेकिन जल्द से जल्द भुगतान किया जाएगा। मैं रिटायर कर्मचारियों की पीड़ा को अच्छी तरह समझता हंू। मैं इस मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं करना चाहता, लेकिन सदन को यह बताना चाहता हंू कि रोडवेज के रिटायर कर्मचारियों को वर्ष 2012 से परिलाभ की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसमें पांच वर्ष भाजपा सरकार के भी शामिल हैं। भाजपा ने अपने शासन में रोडवेज के लिए 675 करोड़ रुपए का लोन लिया, लेकिन फिर भी रिटायर कर्मचारियों की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया। हम भाजपा शासन में रिटायर हुए कर्मचारियों की बकाया राशि का भी भुगतान करेंगे। खाचरियावास ने कहा कि मैं भुगतान की निश्चित तारीख नहीं बता सकता, लेकिन यह भरोसा दिलाता हंू कि भुगतान जल्द कर दिया जाएगा। खाचरियावास के जवाब के दौरान ही प्रतिपक्ष के नेता गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि पिछले दो वर्ष में रोडवेज के 2 हजार 432 कर्मचारी रिटायर हुए। इन कर्मचारियों का ही 188 करोड़ 24 लाख रुपया बकाया है।
बेरोजगारी भत्ता
8 मार्च को विधानसभा में युवा मामलों के राज्यमंत्री अशोक चांदना ने बताया कि 1 जनवरी 2021 से प्रदेश के डेढ़ लाख से भी ज्यादा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पात्र युवाओं को 3 हजार रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। हालांकि 12 लाख से भी ज्यादा युवाओं ने बेरोजगार के तौर पर पंजीयन कराया था, लेकिन भत्ते के लिए 4 लाख 56 हजार युवाओं ने ही आवेदन किया। जांच के बाद पात्र व्यक्तियों को बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है।
S.P.MITTAL BLOGGER (08-03-2021)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add in WhatsApp Group- 9602016852
To Contact- 9829071511