नागौर जैसा लॉकडाउन अजमेर जिले में लागू नहीं होगा। बेवजह घूमने वालों पर अब सख्त कार्यवाही होगी। अनुमत सामग्री की दुकानों पर ज्यादा भीड़ होने पर अब मालिक के विरुद्ध कार्यवाही होगी-कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित। नागौर में 23 व 24 अप्रैल को सर्राफा, कपड़ा, रेडीमेड व दर्जी की दुकानें खुलेंगी।
अजमेर के जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने स्पष्ट किया है कि पड़ौसी जिले नागौर जैसा लॉकडाउन अजमेर में लागू नहीं होगा। लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसी के अनुरूप व्यवस्था की जाएंगी। मालूम हो कि अजमेर संभाग में ही आने वाले नागौर जिले के कलेक्टर ने 20 अप्रैल को आदेश जारी कर संशोधित गाइडलाइन लागू की है। इस गाइडलाइन में सावों की स्थिति को देखते हुए 23 ओर 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक सोने चांदी, कपड़ा, रेडीमेड दर्जी की दुकानें खोलने की छूट दी गई है। जबकि सरकार की गाइड लाइन में ऐसी दुकानों के खुलने पर रोक है। धारा 144 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए कलेक्टर ने नागौर जिले में किराना और जनरल स्टोर खुलने का समय दोपहर 12 बजे से सायं 4 बजे तक का ही कर दिया है। ऐसी दुकानें भी रविवार से गुरुवार तक ही खुलेंगी। यानी शुक्रवार और शनिवार को ऐसी दुकानें भी बंद रहेंगी। नागौर में फल सब्जी और हाथ ठेले वाले भी प्रातः: 6 बजे से सायं 4 बजे तक ही घूम कर विक्रय कर सकेंगे। फल सब्जी की दुकानें भी अब प्रातः: 6 बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक ही खुलेंगी।अजमेर में और सख्ती होगी:जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने कहा है कि अब लॉकडाउन में और सख्ती की जाएगी। बेवजह इधर उधर घूमने वालों पर कार्यवाही होगी। कलेक्टर ने माना कि लॉकडाउन में अनेक लोग बेवजह अपने घरों से निकल रहे हैं। अब ऐसे लोगों से घर से बाहर निकलने का उपयुक्त कारण पूछा जाएगा। कलेक्टर ने कहा लोगों को सुबह के समय ही सब्जी, फल, दूध आदि सामग्री खरीद लेनी चाहिए। इन खाद्य सामग्रियों के लिए दिन भर बाजार में घूमना नहीं चाहिए। अजमेर में भी संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोगों को लॉकडाउन में अनुशासन का परिचय देना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि जिन दुकानों पर भीड़ होगी, उनके मालिकों के विरुद्ध अब कार्यवाही की जाएगी। ग्राहकों को दुकान के अंदर अथवा बाहर नियंत्रित रखने की जिम्मेदारी दुकानदार की है। कलेक्टर ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में प्रत्येक मरीज को पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। वे स्वयं अस्पतालों की व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं। लेकिन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है,इसलिए कई बार समस्या भी खड़ी हो रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए घरों पर रहना जरूरी है। S.P.MITTAL BLOGGER (21-04-2021)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9602016852To Contact- 9829071511