राजस्थान में अब तीस हजार परिवारों को नहीं मिलेगा मुफ्त का गेंहू। उत्तर प्रदेश की ऐसी ही खबर से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी नाराज है।
विगत दिनों उत्तर प्रदेश में अपात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर कर दिया गया, तो कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। प्रियंका का कहना रहा कि चुनाव जीतने के बाद योगी सरकार ने गरीबों के साथ अन्य शुरू कर दिया है। अब गरीबों का राशन भी छीना जा रहा है। मालूम हो कि गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार ही खाद्य सुरक्षा योजना के दायरे में आते हैं। इसमें परिवार के प्रत्येक सदस्य को केंद्र और राज्य सरकार की ओर से प्रतिमाह 10 किलो अनाज मुफ्त दिया जाता है, लेकिन भौतिक सत्यापन में पता चला कि सरकारी कर्मचारी से लेकर दुकान मकान, फैक्ट्री आदि के मालिक तक योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। यूपी सरकार ने ऐसे सभी अपात्र परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर कर दिया। इसी से प्रियंका गांधी नाराज हैं। लेकिन अब कांग्रेस शासित राजस्थान में भी 30 हजार परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना से बाहर कर दिया गया है। राजस्थान में भी जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि सरकारी कर्मचारियों तक ने अपने परिवार का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़वा रखा है। राज्य सरकार ने न केवल ऐसे पात्र परिवारों को बाहर किया है, बल्कि सरकारी कर्मचारियों से तो वसूली की कार्यवाही भी की जा रही है। सरकारी कर्मचारियों से 27 रुपए प्रति किलो गेंहू के हिसाब से वसूली होगी। जो आंकड़ा सामने आया है, उसके अनुसार एक अपात्र परिवार से करीब 35 हजार रुपए तक की वसूली होगी। अपात्र परिवारों को लेकर जो कार्यवाही उत्तर प्रदेश में हुई है, वो ही कार्यवाही राजस्थान में भी हुई है। लेकिन राजस्थान के प्रकरण में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
S.P.MITTAL BLOGGER (26-05-2022)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511