संघ के संस्कार होने के कारण एक करोड़ की कीमत वाली दुकान फ्री में दी। अजरमे के समाजसेवी धर्मेश जैन की अनुकरणीय पहल।
अजमेर नगर सुधार न्यास के अध्यक्ष रहे और मौजूदा समय में समाज सेवा कर रहे धर्मेश जैन ने अनुकरणीय पहल की है। 10 अक्टूबर को जैन ने एक करोड़ रुपए की कीमत वाली किराए की दुकान का कब्जा एक रुपया लिए बगैर ही सौंप दिया। मकान मालिक राकेश बाहेती को खाली दुकान की ताला-चाबी जैन ने मेरे और वरिष्ठ पत्रकार गिरधर तेजवानी के हाथों से दिलवाई। दुकान मालिक राकेश बाहेती ने यह स्वीकार किया कि दुकान का कब्जा देने की एवज में किरायेदार धर्मेश जैन ने एक रुपया भी नहीं लिया है। बाहेती ने यह भी बताया कि कई वर्षों तक जैन ने बंद दुकान का प्रतिमाह दस हजार रुपया किराया भी दिया। बाहेती ने माना कि आज इस दुकान की कीमत एक करोड़ रुपए है। धर्मेश जैन चाहते तो कब्जा देने के 50 लाख रुपए ले सकते थे, बिना कोई राशि लिए दुकान का कब्जा देने के संबंध में धर्मेश जैन का कहना रहा कि वह दुकान उनकी आत्मा से जुड़ी हुई है। कोई 48 साल पहले 1974 में जब वे देवगढ़ मदारिया से अजमेर आए थे तो सबसे पहले पीआर मार्ग स्थित इसी दुकान पर बिजली के पंखों और सिलाई मशीन का कारोबार शुरू किया था। आज वे भाले ही सौ करोड़ रुपए की सम्पत्तियों के मालिक हों, लेकिन 1974 में मात्र दो सौ रुपए किराये पर यह दुकान ली थी। यह दुकान उनके लिए इतनी शुभ हुई कि उन्होंने पैसा कमाने के क्षेत्र में पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज जिस मजबूत स्थिति में उनका परिवार खड़ा है उसके पीछे इस दुकान की नींव ही है। मैं चाहता था कि राकेश बाहेती की माताजी को दुकान का कब्जा दूं, लेकिन दुकान का कब्जा देने से पहले ही माताजी का निधन हो गया। मुझे उम्मीद है कि स्वर्ग में बैठी माताजी आज उन्हें आशीर्वाद दे रही होंगी। आज अजमेर में उनके पास कई होटल और ख्याति प्राप्त ब्रांड हैं। शहर के कई क्षेत्रों में जमीनें भी हैं। जैन ने कहा कि एक करोड़ की कीमत वाली दुकान फ्री में देने के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्कार भी है। संघ में चरित्र निर्माण पर ही बल दिया जाता है। मैंने संघ की शिक्षा के अनुरूप ही अपने कर्तव्य की पालना की है। मैं जब नगर सुधार न्यास का अध्यक्ष रहा, तब भी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ काम किया। ओपन नीलामी कर न्यास के खजाने को भरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अजमेर में शहर में रहकर उन्होंने समृद्धि के साथ साथ राजनीतिक सफलता भी हासिल की। आज भी वे भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य हैं। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर हालचाल जाने। समाज में अनुकरणीय पहल के लिए मोबाइल नंबर 9414227510 पर धर्मेश जैन को बधाई दी जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (11-10-2022)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511