जेबी लॉ फर्म के पांच वकीलों को उपहार में मिली वैगन आर कार फर्म की प्रमुख एडवोकेट एसके सिंह की अनुकरणीय पहल।
सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील एसके सिंह ने अपनी जेबी लॉ फर्म के पांच वरिष्ठ सदस्यों को उपहार में मारुति की वैगन आर कार दी है। इन कारों की चाबी 19 मार्च को अजमेर के वैशाली नगर स्थित होटल मानसिंह के परिसर में मारुति के अधिकृत विक्रेता एसपी सहगल और ब्लॉगर एसपी मित्तल ने दी। इस अवसर पर एडवोकेट सिंह ने कहा कि किसी भी फर्म को सफल बनाने में फर्म के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जेबी लॉ फर्म ने राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर में कानून के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। फर्म की सफलता का श्रेय फर्म के सदस्यों को भी है। फर्म के सदस्यों की मेहनत को देखते हुए ही फर्म के सचिव और जोधपुर के हैड शंकर सिंह राजपुरोहित अजमेर के हैड अमित कुमार जैन, फर्म की सीनियर पाटर्नर रेखा दीक्षित और एडवोकेट सौरभ चटर्जी को वैगन आर कार दी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस उपहार से सदस्यों को और अधिक काम करने की प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर एडवोकेट सिंह की पुत्री डॉ. सुनीता सिंह ने उपहार प्राप्त करने वाले सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। मारुति के डीलर सहगल ने बताया कि एसीरिज लगने के बाद एक वैगन आर कार कीमत करीब सात लाख रुपए की है। उन्होंने कहा कि एडवोकेट सिंह भले ही लॉ फार्म चला रहे हो, उन्होंने कॉपरेट नजरिए से अपने स्टाफ को इतना महंगा उपकार दिया है। जेबी लॉ फर्म के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 9829181340 पर एडवोकेट एसके सिंह से ली जा सकती है।
S.P.MITTAL BLOGGER (19-03-2023)
Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9929383123To Contact- 9829071511