अजमेर में अधिकांश बैंकों में नहीं आए 500 और 2000 हजार के नए नोट। मोदी की परीक्षा में बैंक पास, डाकघर फेल।

#1946
img_6572
==========================
देशवासियों की तरह अजमेर के नागरिक भी दो हजार रुपए का नया नोट देखने और लेने के लिए लालयित थे, लेकिन अजमेर की अधिकांश बैंकों में 500 और 2000 का नया नोट नहीं मिला। जिन चुनिंदा बैंकों में नोट उपलब्ध थे। वहां हाथों-हाथों नोटों की सुपुदर्गी हो गई। एसबीआई, पीएनबी, एसबीबीजे, बैंक ऑफ बड़ौदा जैसी बैंकों की शाखाओं में नए नोट उपलब्ध नहीं होने से पुराने 100 रुपए के नोटों से ही काम चलाया गया, अब कहा जा रहा है कि 11 नवम्बर से नए नोट मिलना शुरू हो जाएंगे। 10 नवम्बर को अजमेर की बंैकों में नोट बदलवाने वालों की लम्बी कतारें देखी गई। हालांकि सभी बैंकों ने अपने-अपने ग्राहकों के लिए अच्छे इंतजाम किए, लेकिन एक बार फिर सरकारी बैंकों के मुकाबले में प्राइवेट बैंकों ने बाजी मार ली। प्राइवेट बैंक प्रात: 8 बजे ही खुल गए, जबकि सरकारी बैंकों में 10 बजे बाद कामकाज शुरू हुआ। फिर भी सभी बैंकों की भूमिका संतोष जनक रही। लेकिन वहीं अजमेर के मुख्य डाकघर का हाल बेहद खराब रहा। डाकघर में दोपहर को ही 100, 100 रुपए के नोट खत्म हो गए। इसलिए दोपहर को ही नोटों की अदला बदली का काम भी बंद कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि 11 नवम्बर से एटीएम के माध्यम से भी राशि निकाली जा सकेंगी।
(एस.पी.मित्तल) (10-11-16)
नोट: फोटोज यहां देखें। वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
==============================

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...