अजयमेरु प्रेस क्लब को हरा डीआरएम एकादश पुन: चैम्पियन =======
#2005
अजयमेरु प्रेस क्लब को हरा डीआरएम एकादश पुन: चैम्पियन
=========================
27 नवम्बर मेजबान डीआरएम एकादश ने अजयमेरु प्रेस क्लब एकादश को लगभग एक तरफा मुकाबले में 7 विकेट से हरा कर मैत्री क्रिकेट चैलेन्ज कप पर पुन: कब्जा जमाया। प्रेस क्लब में पहले बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बनाए जिसके जवाब में मेजबान टीम ने मात्र तीन विकेट खोकर जीत का लक्ष्य अर्जित कर लिया। 27 नवम्बर को मंडल कार्यालय स्थित एडीएसए स्टेडियम में खेले गए मैत्री क्रिकेट मुकाबले में प्रेस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 20-20 ओवर के इस मुकाबले में प्रेस क्लब के बल्लेबाज कोई खासा प्रदर्शन नहीं कर पाए। रेलवे की सटीक गेंदबाजी के आगे पे्रस क्लब के बल्लेबाज रन बनाने में असहाय नजर आए। प्रेस क्लब की ओर से सुरेश कासलीवाल ने 14, सैयद सलीम ने 12 एवं विजय यादव ने 11 रनों का योगदान दिया। रेलवे की ओर से अंकित दुग्गड़, पंकज मीणा, दीपक वर्मा एवं धर्मेन्द्र कुमार ने सटीक गेंदबाजी करते हुए प्रेस क्लब की रनों की गति पर रोक लगाई। इसके जवाब में डीआरएम एकादश की ओर से धर्मेन्द्र कुमार (20) एवं अंकित दुग्गड़ (12) ने धमाकेदार शुरूआत की। मात्र 5 ओवर में 50 रनों की भागीदारी निभाते हुए प्रेस क्लब की गेंदबाजी को छितरा दिया। ऐसी स्थिति में पंकज मीणा एवं कप्तान पुनीत चावला ने अगली जोड़ी के रूप में मैदान में उतरते हुए रनों की बौछार करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। पंकज मीणा ने इस पारी में 11 एवं पुनीत चावला ने 9 रनों का योगदान दिया। जीत की औपचारिकता पूरी करते हुए सुभाषचंद ने 7 तथा आर्यन खंडेलवाल ने 5 रन बनाकर मैच अपनी झौली में डाल दिया। पुरस्कार वितरण समारोह में डीआरएम पुनीत चावला प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ रमेश अग्रवाल, अध्यक्ष एस पी मित्तल, महासचिव प्रताप सनकत ने विजेता टीमों को ट्रॉफियां प्रदान की। इस मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के लिए प्रेस क्लब के डॉ अतुल दुबे को, श्रेष्ठ बल्लेबाज के लिए एडीआरएम धर्मेन्द्र कुमार को तथा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीआरएम पुनीत चावला को प्रदान किए गए। इस अवसर पर डीआरएम चावला ने कहा कि इस तरह के आयोजन से मैत्री भाव और सद्भावना का विस्तार होता है तथा पत्रकारों एवं रेल अधिकारियों को अपने व्यस्तम दिनचर्या में से कुछ समय खेल मैदानों पर समय बिताने के अवसर मिलते है। पूर्व अध्यक्ष डॉ रमेश अग्रवाल ने कहा कि मैत्री क्रिकेट मैच से खेलकूद के साथ-साथ एक-दूसरे के साथ आपसी समन्वय और कार्यप्रणाली को समझने के अवसर मिलते है। अध्यक्ष एस पी मित्तल ने इस तरह के आयोजनों को प्रतिवर्ष किए जाने पर मंडल प्रबंधन का आभार जताया। महासचिव प्रताप सनकत ने ऐसे आयोजनों को भविष्य में लगातार किए जाने का अनुरोध किया। एडीएसए के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर पंकज मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के प्रभारी विनीत लोहिया ने किया।
(एस.पी.मित्तल) (27-11-16)
वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)