योगी से कम नहीं है राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गौ सेवा भाव। देश में सर्वाधिक गाय। एकादशी पर गौ मय हुआ मुख्यमंत्री आवास। व्रतधारियों को फलहारी खिलाई। हर सनातनी परिवार प्रतिदिन एक रोटी (गो ग्रास) गौशाला में दे। गाय को राज्य माता का दर्जा भी मिलेगा। बैलों से खेती करने वाले किसान को सालाना 30 हजार का अनुदान।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूरे देश में गौ भक्त के तौर पर भी जाना जाता है, लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गौ सेवा भाव भी किसी से कम नहीं है। इसी भाव के अंतर्गत 10 मार्च को जयपुर में मुख्यमंत्री का सरकारी आवास गौ मय हो गया। बजट में गौशालाओं को अनुदान में वृद्धि करने पर राजस्थान गौ सेवा समिति के तत्वावधान में गोविंद वल्लभदास महाराज, दिनेश गिरी महाराज, रघुनाथ भारती आदि साधु संतों के नेतृत्व में प्रदेशभर के गौ सेवक 10 मार्च को सीएम शर्मा का अभिनंदन करने के लिए एकत्रित हुए। इस समारोह में मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सरकारी आवास में आने से पहले उन्होंने गौ माता का प्रवेश करवाया और गौशाला स्थापित की। आज जिस तेजी के साथ वे रात और दिन काम कर रहे है उसके पीछे भी गौमाता की कृपा है। जब वे सुबह उठते हैं तो सबसे पहले गौ माता के दर्शन करते हैं। मुझे इस बात की खुशी है कि प्रदेश भर के गौभक्त फाल्गुन माह की एकादशी पर एकत्रित हुए हैं। मैं स्वयं भगवान कृष्ण की पहचान वाली ब्रजभूमि का निवासी हंू, इसलिए हर एकादशी का व्रत करता हंू। चूंकि आज मेरा एकादशी का ब्रज है, इसलिए फलाहारी वाला भोजन ही करुंगा। मैंने आप सब लोगों के लिए फलाहारी वाला भोजन बनवाया है। सीएम शर्मा ने कहा कि मेरे सामने गौशालाओं की समस्याओं को रखा जाता है। प्रदेश का मुखिया होने के नाते मेरी जवाबदेही है कि मैं समस्याओं का समाधान करूं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में तो हर परिवार में प्रतिदिन एक रोटी गौ ग्रास के तौर पर बनाई जाती है। आज भी मेरे परिवार जैसे हजारों परिवार है, जिनमें पहली रोटी गाय को खिलाने के लिए बनाई जाती है। हो सकता है कि अब शहरी क्षेत्रों में गाय देखने को न मिले। ऐसे परिवार एक रोटी के मूल्य की राशि गौशाला में दान करे। यदि सनातनी परिवार प्रतिदिन एक रोटी के हिसाब से प्रतिमाह निर्धारित राशि गौशाला में दान करेगा तो किसी भी गौशाला को सरकार से अनुदान प्राप्त करने की जरूरत ही नहीं होगी। सीएम शर्मा ने इस अवसर पर उन सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जो जो गौवंश के लिए चल रही है। उन्होंने बताया कि जो किसान आज भी बैलों के जरिए खेती करता है उसे राज्य सरकार प्रतिवर्ष 50 हजार रुपए का अनुदान दे रही है। इतना ही नहीं गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए भी अनुदान दिया जाता है। गोपालक क्रेडिट कार्ड पर अब ढाई लाख रुपए का लोन रियायती ब्याज दर पर मिलेगा। सर्दियों में गाय को बाजरा खिलाने का काम भी उनकी सरकार कर रही है। एक लीटर दूध सहकारी समिति में जमा करवाने पर पांच रुपए का अनुदान भी दिया जा रहा है। सरकार प्रदेश भर में एक हजार नई ग्राम दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति बनाने जा रही है। ताकि पशु पालक ज्यादा से ज्यादा दूध इन समितियों में जमा करवा सके। सीएम शर्मा ने संतों की मांग पर भरोसा दिलाया कि गाय को राज्य माता का दर्जा दिलाया जाएगा। उन्होंने माना कि देश में सर्वाधिक गाय राजस्थान में ही है। महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है और महाराष्ट्र की भाजपा सरकार में गाय को राज्य माता का दर्जा दे दिया है। उन्होंने माना कि जो लोग गौशाला गौचर भूमि पर संचालित है उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा। सीएम ने कहा कि मैं स्वयं गौ भक्त हंू। आप लोग देखते जाइए कि आगे आगे होता है क्या। राजस्थान में गौ माता के संरक्षण और सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। लेकिन गौ माता के प्रति जागरुकता की भी जरूरत हे। गाय सड़कों पर आवास न घूमे इसकी जिम्मेदारी हम सबकी है।
S.P.MITTAL BLOGGER (11-03-2025)Website- www.spmittal.inFacebook Page- www.facebook.com/SPMittalblogFollow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11Blog- spmittal.blogspot.comTo Add in WhatsApp Group- 9166157932To Contact- 9829071511