तो क्या हनुमान बेनीवाल के डर से अजय सिंह किलक का प्रमोशन हुआ।
#2039
======================
10 दिसम्बर को राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपने मंत्रीमंडल में फेरबदल करते हुए सहकारिता राज्यमंत्री अजयसिंह किलक को केबिनेट मंत्री की शपथ दिलवाई। यानि अब क्लिक केबिनेट मंत्री बन गए। असल में दो दिन पहले ही नागौर जिले से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने एक बड़ी रैली कर अपनी राजनीतिक ताकत का प्रदर्शन किया। बेनीवाल और किलक दोनों ही जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। किसी भी चुनाव में जाट समुदाय का महत्व बना रहता है। दो वर्ष बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं इसलिए वसुंधरा राजे नहीं चाहती है कि नागौर जैसे जाट बाहुल्य जिले में हनुमान बेनीवाल ताकतवर बने। सब जानते हंै कि बेनीवाल मुख्यमंत्री के घोर विरोधी हैं और इन दिनों किरोड़ीलाल मीणा के साथ मिलकर प्रदेश में तीसरा मोर्चा बनाने का प्रयास कर रहे हंै। राजनीति के जानकारों के अनुसार अजय किलक को केबिनेट मंत्री बनाने के पीछे बेनीवाल की विशाल रैली रही है। अब देखना है कि किलक नागौर में किस प्रकार से बेनीवाल का मुकाबला करते हैं। हालांकि पिछले दिनों ही नागौर के भाजपा सांसद और किलक के चाचा सी. आर. चौधरी को केन्द्रीय मंत्रीमंडल में राज्यमंत्री बनाया गया था। तब भी बेनीवाल के बढ़ते प्रभाव को रोकने की बात कही गई, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि नागौर के लोगों में खासकर जाट समुदाय में बेनीवाल का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है।
(एस.पी.मित्तल) (10-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)