वित्तमंत्री अरुण जेटली और रेलमंत्री सुरेश प्रभु की उपस्थिति में नरेश सालेचा की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका। =
#2065
वित्तमंत्री अरुण जेटली और रेलमंत्री सुरेश प्रभु की उपस्थिति में नरेश सालेचा की रहेगी महत्वपूर्ण भूमिका।
======================
20 दिसम्बर को दिल्ली में विज्ञान भवन में रेलवे में अकाउंटिंग रिफोम को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली और केन्द्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु की उपस्थिति में रेलवे बोर्ड के सलाहकार और अकाउंटिंग रिफोम प्रोजेक्ट के निदेशक नरेश सालेचा एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर देशभर के बड़े रेल अधिकारी, उद्योग व व्यापार जगत के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। सालेचा अजमेर में डीआरएम के पद पर कार्य कर चुके हंै। सालेचा डीआरएम के पद से ही रेलवे बोर्ड में गए है। डीआरएम के पद पर रहते हुए ही सालेचा ने अजमेर रेलमंडल की संपत्तियों का आंकलन जिस आधुनिक तरीके से किया, उसी से प्रभावित होकर ही रेलमंत्री ने सालेचा को रेलवे बोर्ड में नियुक्ति दी। असल में रेलवे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निवेश के लिए देशी-विदेशी कंपनियों को आमंत्रित करना है। ऐसे में अकाउंटिंग रिफोम बेहद जरूरी है। रेलवे के पास अरबों रुपए की संपत्ति है, लेकिन उसका आंकलन सही प्रकार से नहीं हो पाया। देशभर में रेलवे की संपत्तियों के आंकलन पर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी रेलमंत्री ने नरेश सालेचा को सौंपी है इसलिए सालेचा अपनी रिपोर्ट केन्द्रीय वित्तमंत्री जेटली के समक्ष रखेंगे। इसमें कोई दो राय नहीं कि सालेचा इस समय रेल मंत्रालय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। सालेचा पर रेलमंत्री का पूरा भरोसा है। 20 दिसम्बर की कांफ्रेंस के बाद सालेचा की देखरेख में ही मुम्बई, कोलकाता, चैन्नई और इलाहाबाद में रीजनल कांफें्रस होंगी।
(एस.पी.मित्तल) (19-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)