मंदिरों को तोडऩे में अजमेर को जयपुर नहीं बनने देंगे। विहिप और बजरंग दल ने चेताया। मेयर ने कहा कि बेवजह का आंदोलन।

#2072
मंदिरों को तोडऩे में अजमेर को जयपुर नहीं बनने देंगे।
विहिप और बजरंग दल ने चेताया।
मेयर ने कहा कि बेवजह का आंदोलन।
========================
22 दिसम्बर को अजमेर में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इन संगठनों से जुड़े नेता लेखराज सिंह राठौड़ , कैलाश भाटी, शशि प्रकाश इंदौरिया, पंडित श्रीकिशन शर्मा, अल्का गौड,सत्यनारायण भंसाली आदि ने कहा कि मंदिर तोडऩे के मामले में हम अजमेर को जयपुर नहीं बनने देंगे। जयपुर में मार्गों को चौड़ा करने के लिए हिन्दुओं के मंदिरों को ही निशाना बनाया गया। अब उसी प्रकार अजमेर नगर निगम भी पुष्कर रोड के मार्ग को चौड़ा करने के लिए सिर्फ हिन्दुओं के ही मंदिरों को हटा रहा हैं। प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में हिन्दूवादी संगठनों के नेताओं ने कहा कि यदि मंदिरों को हटाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। कलेक्टर को बताया गया कि पुष्कर रोड पर बने करंटवाले बालाजी के मंदिर को तोडऩे का नोटिस निगम ने जारी कर दिया है।
बेवजह का आंदोलन-मेयर:
वहीं निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत का कहना है कि अतिक्रमणों को हटाने को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है। सब जानते हैं कि पुष्कर रोड पर ऋषि घाटी से लेकर पुलिस चौकी तक के मार्ग पर यातायात का भारी दबाव है। यह मार्ग दिन में कई बार जाम हो जाता है। मार्ग को चौड़ा करने के लिए क्षेत्रवासी लम्बे समय से मांग कर रहे हैं। जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में इस मार्ग को चौड़ा करने का निर्णय लिया गया। निगम ने भूमि खाली कराने के लिए जिन लोगों को नोटिस दिए हैं उनमें ऋषि उद्यान के निकट कब्रिस्तान के प्रतिनिधि भी शामिल हैं। इतना ही नहीं निजी खातेदारों की भूमि भी ली जा रही है। यहां तक कि पुलिस चौकी का कुछ हिस्सा भी लिया जाएगा। मार्ग चौड़ा करने का काम पूरी पारदर्शिता के साथ किया गया है। आने वाले समय में इस मार्ग पर यातायात और बढ़ेगा,क्योंकि कोटड़ा क्षेत्र में लगातार आबादी बढ़ रही है। गहलोत ने नागरिकों से अपील की वे निगम प्रशासन को शहर हित में सहयोग करें। आवश्यकता होने पर जरुरतमंद व्यक्तियों को अथवा संस्थाओं को दूसरे स्थान पर भूमि उपलब्ध करवा दी जाएगी। अब जब केन्द्र सरकार अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है, तो अतिक्रमण तो हटाने ही पड़ेंगे। अतिक्रमण हटाने और पुष्कर रोड के मार्ग को चौड़ा करने के लिए वे किसी भी संगठन अथवा नागरिकों से शांतिपूर्ण तरीके से वार्ता करने को तैयार हैं।

(एस.पी.मित्तल) (22-12-16)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...