नोटबंदी कर मोदी अच्छा काम किया : जसोदा बेन ====================
पीएम नरेन्द्र मोदी की पत्नी रही श्रीमती जसोदा बेन ने एक जनवरी को राजस्थान के टौंक जिले के उनियारा क्षेत्र में साहू तैलीय समाज के समारोह में भाग लिया। समारोह के बाद मीडिया से संवाद करते हुए जसोदा बेन ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने वायदा किया था कि काले धन को बाहर निकलवाएंगे। मोदी ने 500 एवं 1000 रुपए के नोट बंद कर काले धन को बाहर निकालने का ही काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जो भी काम कर रहे हैं, वह सब देशहित में हैं।