भाजपा ही सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। अजमेर देहात जिला बैठक में रामकुमार भूतड़ा ने कहा।

#2217
IMG_7493
======================
भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ की पार्टी है जो एक विचार को लेकर चलने वाली विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और ये सब कार्यकर्ताओ के बुते ही सम्भव हुआ है। भाजपा किसी वर्ग या जाती विशेष की पार्टी नही है, भाजपा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद को लेकर चलने वाली पार्टी है जिसका उद्देश्य अंतिम छोर पर बैठे हुए सबसे पिछड़े हुए व्यक्ति का विकास हो इसी उद्देश्य को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकारे कार्य कर रही है और गरीबो के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई है जिन्हें कार्यकर्ता आमजन तक पहुचाएं। ये विचार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा ने भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिला कार्यसमिति की 4 फरवरी को केकड़ी में आयोजित बैठक में व्यक्त किए।
संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने राज्य सरकार की उपलब्धियों पर धाराप्रवाह बोलते हुए सरकार की कल्याणकारी भामाशाह स्वास्थ्य बिमा योजना, आरोग्य राजस्थान,किसान कलेवा योजना,मुख्यमंत्री जलस्वावलम्बन योजना,प्रत्येक पंचायत पर सीनियर हायर सैकंडरी स्कूल खोले एवं सभी योजनाओं में सरताज श्रमिक कार्ड योजना से गांवों के लोगों से जुडऩे का आह्वान किया व प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेेस मुक्त भारत के नारे के लिए 2018 में अजमेर जिले को वापस कांग्रेस मुक्त करें, जिससे कांग्रेेस का नामलेवा नहीं रहेगा क्योंकि भाजपा की सरकार ने बिचोलियों को हटाकर प्रदर्शिता से धरातल पर लोक कल्याण के कार्य किए।
राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष व सांसद प्रो. सांवरलाल जाट ने कार्यकर्ताओ से कहा की प्रधानमंत्री मोदी व राजस्थपान की सीएम वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भारत शक्तिशाली होकर उभर है जो अमरीका व अन्य शक्तिशाली राष्ट्र भारत की परवाह नही करते थे, वह आज पलक पांवड़े बिछाकर भारत की तरफ देख रहे है। आंतकवादी पहले बहुत हावी थे पर भारतीय सेना द्वारा की कई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आंतकवादी घबरा गए है और आंतकवाद में कमी आई है। गरीबो व किसानों के हित में कई योजनाये चलाई है प्रधानमन्त्री बीमा योजना, जनधन योजना सहित कई योजनाये लागू की, फसल बीमा योजना के प्रावधानों में बदलाव किया जिससे कम खराबे पर भी किसानो को मुआवजा मिला, बिजली की उपलब्धता बढ़ाई जिससे सीधे आमजन को लाभ मिला कार्यकर्ता इनसे आमजन को अवगत कराए, केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के 7 मंडल व 2 पंचायत समितियों व 2 नगरपालिकाओं में कुल 11 पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्तिया लगाएं।
इससे पूर्व प्रथम सत्र में देहात जिलाध्यक्ष प्रो.बी.पी.सारस्वत ने सभी का स्वागत करते हुए कहा की जैसा की आप सभी को विदित है की भाजपा एक विचार और सिद्धांत को लेकर चलने वाली पार्टी है और वो विचार पुरुष है पंडित दीनदयाल उपाध्याय और यह वर्ष उनका जन्म शताब्दी वर्ष है और शीर्ष नेतृत्व ने तय किया है की इनके विचार की सबसे पिछड़े हुए व्यक्ति को प्राथमिकता मिले उसका सर्वप्रथम विकास हो इस विचार को जन जन तक पहुचाए क्योकि आज तक केवल नेहरू व् गांधी के नाम पर ही योजनाए चलाई गई है और अब हम भी इनके कार्यो को फैलाए। जिला प्रमुख वन्दना नोगिया ने अपने सम्बोधन में प दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला परिषद के सभागार का नामकरणा उनके नाम पर व जिला परिषद में उनकी मूर्ति लगाने की घोषणा की, केंद्र सरकार की उपलब्धियॉ पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशमंत्री मुंसिफ अली ने अपना उद्बोधन दिया।
बैठक को संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी,जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, खादी ग्रामाद्योग बोर्ड के अध्यक्ष शम्भूदयाल बडगुर्जर, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत ने भी सम्बोधित किया। आई टी प्रकोष्ठ के मयंक जैन व कौशिक ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यकर्ताओ को नरेंद्र मोदी एप व वसुंधरा राजे एप व भीम एप सहित ऑनलाइन ट्रांजेक्शन व केशलेस के बारे में बताया व सोशियल मिडिया के बारे में दूसरे सत्र में जानकारी दी।
भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात जिला कार्यसमिति की बैठक आज जयपुर रोड स्थित मित्तल आइल मिल में सम्पन्न हुई। बैठक प्रभारी के रूप में प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता देहात जिलाध्यक्ष प्रो.बी.पी.सारस्वत ने की। बैठक में राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष व अजमेर सांसद सांवर लाल जाट, देहात जिलाध्यक्ष प्रो बी पी सारस्वत,संसदीय सचिव व केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, संसदीय सचिव व पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, खादी बोर्ड अध्यक्ष शम्भूदयाल बडगुर्जर,किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष् ओम प्रकाश भड़ाना, केकड़ी चेयरमेन अनिल मित्तल, केकड़ी शहर मण्डल अध्यक्ष रामनिवास तेली मच्चाशीन थे।
प्रारम्भ में भारतमाता एवं दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर बैठक का शुभारम्भ किया। सभी अतिथियों का तिलक लगाकर दुपट्टा ओढ़ाकर,पगड़ी बंधवाकर व् स्मृति चिन्ह देकर संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम एवं मण्डल अध्यक्ष, चेयरमेन अनिल मित्तल, प्रधान पूजा सैनी,मण्डल महामन्त्री अनिल राठौड़, जिलामंत्री सत्यनारायण चौधरी,जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल जेतवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी ने स्वागत किया।
बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि कृष्ण गोपाल कोगटा, कंवल प्रकाश किशनानी, सुरेश टांक पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गेना, पुखराज पहाडिय़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल जैन व शिवराज चौधरी जयपुर से आए आई टी प्रकोष्ठ के मयंक जैन व कौशिक जी केकड़ी प्रधान श्रीमती पूजा सैनी, सरवाड़ प्रधान किशन लाल बेरवा, सरवाड़ चेयरमेन विजय कुमार लड्ढा,पालिका उपाध्यक्ष अजय पारीक, केकड़ी प्रधान श्रीमती पूजा सैनी सहित सभी मण्डल अध्यक्ष महामन्त्री जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य स्थानीय निकाय के प्रमुख व उप प्रमुख सहित सेंकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एस.पी.मित्तल) (04-02-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...