15 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं के लिए एडमिशन कार्ड 13 फरवरी तक नहीं। एमडीएस में मजाक बनी परीक्षा। =====================
#2246
=
अजमेर स्थित एमडीएस यूनिवर्सिटी से जुड़े कॉलेजों में बी.कॉम, बी.एसएसी आदि के अंतिम वर्ष की परीक्षा 15 फरवरी को होनी है, लेकिन इसे अफसोसनाक ही कहा जाएगा कि 13 फरवरी सायं पांच बजे तक भी परीक्षार्थियों के एडमिशन कार्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड नहीं हुए। जबकि यूनिवर्सिटी से अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर और टोंक के संैकड़ों कॉलेज जुड़े हुए हैं। 13 फरवरी को भी परीक्षार्थी यूनिवर्सिटी के चक्कर लगाते रहे। लेकिन किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इस समय जगराम मीणा यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक हैं। लेकिन मीणा को यूनिवर्सिटी के वीसी भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं। इस समय प्रदेश के मुख्य सचिव भी ओ.पी.मीणा हैं, इसलिए जगराम मीणा स्वयं को यूनिवर्सिटी का सुपर वीसी समझते हैं। शर्मनाक बात तो यह है कि मीणा परेशान परिक्षार्थियों से विनम्रता पूर्वक व्यवहार भी नहीं करते हैं। परीक्षा से दो दिन पहले भी एडमिशन कार्ड नहीं मिलने को मीणा कोई दोष नहीं मानते। 13 फरवरी को जब यूनिवर्सिटी में एडमिशन कार्ड के लिए जानकारी ली गई तो कहा गया कि ऐसा तो हर परीक्षा में होता है। सब जानते हैं कि यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर को प्रतिमाह 2 लाख रुपए तक वेतन मिलता है। इसी प्रकार अन्य अधिकारियों को भी मोटा वेतन मिलता है। इतना होने पर भी परीक्षार्थी यदि एडमिशन कार्ड के लिए परेशान होता है तो फिर ऐसी यूनिवर्सिटी के क्या मायने हैं। सरकार जब उच्च शिक्षण संस्थानों पर करोड़ों रुपए खर्चा करती है तो फिर यहां काम करने वालों को थोड़ी संवेदनशीलता तो दिखानी ही चाहिए।
(एस.पी.मित्तल) (13-02-17)
नोट: मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)
===============================================

