शांति और राष्ट्रवाद का संदेश देने के लिए 5 मार्च को अजमेर में जुटेंगे 25 दरगाहों के सज्जादानशीन ======================
#2302
शांति और राष्ट्रवाद का संदेश देने के लिए 5 मार्च को अजमेर में जुटेंगे 25 दरगाहों के सज्जादानशीन
======================
देश के वर्तमान हालातों में शांति और राष्ट्रीयता का संदेश देने के लिए आगामी 5 मार्च को अजमेर में देश भर की 25 प्रमुख दरगाहों के सज्जादानशीन एकत्रित होंगे। अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के दीवान और धर्मगुरु जैनुल आबेदीन के उत्तराधिकारी नसीरूद्दीन चिश्ती ने बताया कि इस धार्मिक समारोह का आयोजन हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती एजुकेशन एवं चैरेटिबल ट्रस्ट ने किया है। इस धार्मिक समारोह की अध्यक्षता दरगाह दीवान जैनुल आबेदीन अलीखान करेंगे। यह धार्मिक आयोजन अजमेर के मेरवाड़ा स्टेट समारोह स्थल पर दो सत्रों में सम्पन्न होगा। पहला सत्र प्रात: 9:30 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगा। इस सत्र में 25 दरगाहों के सज्जादानशीन अपने विचार रखेंगे। दोपहर 2 बजे से दूसरे सत्र में युवाओं को राष्ट्रभक्ति के बारे में जानकारी देंगे। चिश्ती ने बताया कि समारोह में आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता श्रीश्री रविशंकर को भी आमंत्रित किया गया है। समारोह में नागौर स्थित हमीदुद्दीन नागौरी दरगाह के सज्जादानशीन, झुंझनूं स्थित दरगाह सूफी कमालुद्दीन के सज्जादानशीन हजरत निजामुद्दीन औलिया, गुलबर्गा शरीफ के सज्जादानशीन, फतेहपुर सिकरी दरगाह हजरत सैय्यद सलीम चिश्ती की दरगाह के सज्जादानशीन सहित देश के विभिन्न प्रदेशों की दरगाहों के प्रमुख तथा पुष्कर के डॉ. कृष्णानंद महाराज, ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन के स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसबीर सिंह आदि भाग लेंगे।
एस.पी.मित्तल) (02-03-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
9829071511