अजमेर में पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज के आगमन को लेकर उत्साह का माहौल।

#2452
IMG_8300IMG_8300
======================
उड़ीसा स्थित पुरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज 14 अप्रेल की रात को 10:30 बजे चेतक एक्सप्रेस ट्रेन से अजमेर पहुंच जाएंगे। शंकराचार्य 17 अप्रेल तक पुष्कर, अजमेर और किशनगढ़ में ही रहेंगे। तीन दिवसीय अजमेर प्रवास को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। मण्डल रेल प्रबंधक पुनीत चावला ने 13 अप्रेल को शंकराचार्य के दल के आगमन की तैयारियों का जायजा लिया। चावला ने अधिकारियों को निर्देंश दिया कि 14 अप्रेल को जब शंकराचार्य रेलवे स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. नितिनदीप ब्लग्गन ने भी अजमेर प्रवास के दौरान शंकराचार्यजी की सुरक्षा के दिशा-निर्देंश दिए। जिला कलेक्टर गौरव गोयल पहले ही आवश्यक निर्देंश दे चुके हैं। पुष्कर प्रवास के दौरान शंकराचार्य नगरपालिका के अध्यक्ष कमल पाठक के निवास स्थान पर रहेंगे। पाठक ने शंकराचार्यजी के अनुकूल अपने घर में साज-सज्जा की है। पाठक ने बताया कि 15 अप्रेल को ब्रह्म चौक में आयोजित समारोह में शंकराचार्यजी श्रद्धालुओं के सवालों का जवाब देंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार 15 अप्रेल को सायं 4 बजे शंकराचार्यजी का स्वागत नौसर घाटी पर किया जाएगा। यहां से दुपहिया और चौपहिया वाहन रैली से शंकराचार्यजी को अजमेर के वैशाली नगर के सागर विहार स्थित समाजसेवी कालीचरण दास खण्डेलवाल के निवास स्थान तक लाया जाएगा। वैशाली नगर के मुख्य मार्ग से खण्डेलवाल के निवास तक के क्षेत्र को धर्म सागर का रूप दिया जा रहा है। खण्डेलवाल के निवास के बाहर ही 16 अप्रेल को प्रात: 11 बजे जिज्ञासा समाधान कार्यक्रम रखा गया है। शाम को 6 बजे पुष्कर रोड स्थित लालगढिय़ा पैलेस में विशाल धर्मसभा होगी। 17 अप्रे्रल को प्रात: 11 बजे जनाना अस्पताल के निकट भगवंत यूनिवर्सिटी के परिसर में युवा समागम रखा गया है। शंकराचार्यजी के सभी कार्यक्रमों को लेकर पुष्कर, अजमेर और किशनगढ़ में जबरदस्त उत्साह है। श्रद्धालु शंकराचार्यजी की एक झलक पाने के लिए लालायित नजर आ रहे हैं। जिन मार्गों से शंकराचार्यजी गुजरेंगे, वहां के निवासी स्वयं को भाग्यशाली मान रहे हैं। यही वजह है कि रैली वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं में स्वागत द्वार बनाने की होड़ मची हुई है। शहर के बुद्धिजीवी भी जिज्ञासा समाधान में सवाल पूछने को लेकर उत्साहित हैं।
शंकचराचार्य के अजमेर प्रवास की और अधिक जानकारी सुभाष काबरा-9829071696, नितिन शर्मा-9828032600,उमेश गर्ग-9829793704, ज्ञान सारस्वत-8058796562, धर्मेन्द्र दुबे-9928144447, राजेन्द्र सिंह पंवार-9828526976 से ली जा सकती है।
(एस.पी.मित्तल) (13-04-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...