दैनिक भास्कर के डीएनए अखबार का प्रकाशन अब जी गु्रप करेगा। सीईओ जगदीश चन्द्रा ने कहा कि घाटे में नहीं रहेगा अखबार। ============
#2695
दैनिक भास्कर के डीएनए अखबार का प्रकाशन अब जी गु्रप करेगा।
सीईओ जगदीश चन्द्रा ने कहा कि घाटे में नहीं रहेगा अखबार।
============
जी मीडिया ग्रुप और भास्कर समूह के बीच आपसी तालमेल का हो गया है। पिं्रट में जहां भास्कर पहले नम्बर पर है, वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में जी न्यूज ग्रुप भी पहले स्थान पर है। भास्कर समूह द्वारा दिल्ली, मुम्बई, जयपुर, अहमदाबाद से प्रकाशित किए जाने वाले डीएनए अखबार का संचालन अब जी ग्रुप द्वारा किया जाएगा। जी ग्रुप के रीजनल चैनल्स के सीईओ जगदीश चन्द्रा ही डीएनए के मुखिया होंगे। इस ताजा तालमेल को लेकर 16 जून को जयपुर में भास्कर डीएनए भवन में एक समारोह हुआ। इस समारोह में भास्कर के स्टेट एडीटर एन.पी.पंत के साथ चन्द्रा भी उपस्थित रहे। चन्द्रा का कहना रहा कि 31 मार्च 2018 तक डीएनए को घाटे से उभार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से भास्कर और जी ग्रुप मिलकर काम कर रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच स्वभाविक गठबंधन भी है। अब डीएनए में प्रकाशित विशेष खबरों का प्रसारण जी न्यूज के चैनलों और जी न्यूज में प्रसारित विशेष खबरों का प्रकाशन डीएनए में हो सकेगा। मीडिया जगत के जानकारों का मानना है कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के दो दिग्गजों के आपसी तालमेल का असरल देश की पत्रकारिता पर पड़ेगा।
(एस.पी.मित्तल) (17-06-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)