अमित शाह राजस्थान में भाजपा के मंत्रियों एवं विधायकों को विनम्र बनाएं। सत्ता के घमंड में डूबे हैं जनप्रतिनिधि।

#2810

===============
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमितशाह 21 जुलाई से तीन दिवसीय जयपुर दौरे पर आ गए हैं। चूंकि राजस्थान में भाजपा की सरकार है, इसलिए सत्ता और संगठन ने शाह का शहंशाह की तरह स्वागत किया। स्वभाविक है कि शाह के सामने मंत्री और विधायक बेहद ही विनम्र नजर आए। शाह कोई थोपे हुए अध्यक्ष नहीं है, शाह को भी यह पता है कि जो दिख रहा है वह हकीकत नहीं है। चूंकि राजस्थान में अगले वर्ष नवम्बर में चुनाव होने हैं, इसलिए अभी से ही तैयारियां शुरू करने की दृष्टि से शाह तीन दिन के दौरे पर आए हैं। शाह अपनी रणनीति के तहत सत्ता और संगठन से जुड़े पदाधिकारी से संवाद कर रहे हैं। अच्छा हो कि प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों को विन्रम बनाने की सीख भी दी जाए। अमितशाह माने या नहीं लेकिन राजस्थान में ऊपर से लेकर नीचे तक का संगठन सत्ता की गोद में बैठा हुआ है। विधायक की मर्जी और दबाव से ही जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बने हुए हैं। मंत्रियों और विधायकों का व्यवहार अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भी जनहित में नहीं है। अव्वल तो मंत्री अपने क्षेत्रों में जाते ही नहीं है और जाते भी हैं तो दो चार लोगों से घीरे रहते हैं। उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद मंत्री या तो जयपुर के सरकारी बंगले पर आ जाते हैं या फिर सैर सपाटे के लिए निकल जाते हैं। मंत्रियों और विधायकों के व्यवहार से आम व्यक्ति भी दु:खी और परेशान है। इसमें कोई दो राय नहीं कि केन्द्र और राज्य सरकार की अनेक योजनाएं कल्याणकारी हैं, लेकिन इस योजनाओं का लाभ जरुरतमंद तक पहुंचे, इसकी चिंता मंत्रियों और विधायकों को नहीं है। मुख्यमंत्री की भामाशाह योजना में प्राइवेट अस्पतालों में भी गरीब व्यक्ति का इलाज संभव है। लेकिन मंत्री और विधायक इस योजना का लाभ भी गरीबों को नहीं दिलवाते हैं। आम व्यक्ति छोटे-छोटे कामों के लिए सरकारी दफ्तरों के धक्के खाता है, लेकिन विधायक और मंत्री धनाढ्य व्यक्तियों के कामों के लिए ही फोन करते हैं। गरीब व्यक्ति को यूं ही टाल दिया जाता है। यदि तीन दिवसीय दौरे में अमितशाह राजस्थान के मंत्रियों और विधायकों को विनम्र बनाने में कामयाब होते हैं तो उनका दौरा सफल मना जाएगा।
एस.पी.मित्तल) (21-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...