किशनगढ़ मार्बल मंडी को उजाडऩे के लिए निशान लगाए। दो अगस्त को बिगड़ सकते हैं हालात।
#2845
========
अजमेर जिले की सुप्रसिद्ध किशनगढ़ मार्बल मंडी की 64 बीघा भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए 31 जुलाई को मार्बल के गोदामों दुकानों आदि पर निशान लगा दिए हैं। प्रशिक्षु आईपीएस डॉ. प्रियंका, तहसीलदार अरविंद शर्मा आदि के नेतृत्व में 31 जुलाई को भारी पुलिस बल किशनगढ़ मार्बल मंडी पहुंचा तो सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। अतिक्रमणकारियों का कहना था कि उन्हें 6 माह का समय दिया जाए, ताकि वे अपने गोदाम दुकान आदि स्थानांतरित कर सकें। लेकिन तहसीलदार अरविंद शर्मा ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश हैं, इसलिए 2 अगस्त से अतिक्रमण हटाने ही पड़ेंगे। उन्होंने विरोध करने वालों को चेतावनी दी कि यदि सरकारी काम में रुकावट की गई तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी। चिन्हीकरण के बाद अजमेर के सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद सेंगवा की उपस्थित में किशनगढ़ के एसडीएम दफ्तर में अधिकारियों की एक बैठक हुई। इस बैठक में 2 अगस्त की रणनीति बनाई गई। एसडीएम अशोक कुमार ने उम्मीद जताई कि शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सेंगवा को विशेष तौर पर किशनगढ़ में नियुक्त किया है।
मंदिर की है भूमि:
जिस 64 बीघा भूमि से मार्बल कारोबारियों के अतिक्रमण हटाने हैं, वह भूमि श्री रघुनाथ मंदिर की है। मंदिर के पुजारी चन्द्रप्रकाश वैष्णव का कहना है कि हमारी कृषि भूमि पर गौशाला का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही मंदिर का भी विकास किया जाएगा। यहां पर उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण्कारियों की सूची में अलवर यूआईटी के अध्यक्ष देवी सिंह शेखावत, कांग्रेस के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया आदि के नाम शामिल हैं।ं
एस.पी.मित्तल) (31-07-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)