हिस्ट्रीशीट खोलने में अजमेर के दरगाह और गंज थानों पर नियमों की अनदेखी। एसपी और सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच का भरोसा दिया।

#2865

=========
अजमेर के जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह चौधरी और सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद सेंगवा ने आश्वासन दिया है कि दरगाह और गंज पुलिस स्टेशनों पर अपराधिक तत्वों की हिस्ट्रीशीट खोलने में नियमों की अनदेखी हुई है तो उसकी जांच करवाई जाएगी। दोनों अधिकारियों के समक्ष गत वर्ष और चालू वर्ष में दरगाह और गंज थानों पर खुली हिस्ट्री शीट के आंकड़े बताए गए। उसमें बताया कि दरगाह थाने पर गत वर्ष 223 तथा इस वर्ष अब तक 177 तथा गंज थाने पर 321 व इस वर्ष 259 व्यक्तियों के खिलाफ 110 की कार्यवाही की गई है। इसमें ऐसे तत्व भी शामिल हैं, जिनका पिछले कई वर्षों से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि राज्य स्तर पर अव्वल आने के लिए बेवजह आपराधिक कार्यवाही की जा रही है। यदि कोई आदतन अपराधी है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। लेकिन यदि किसी अपराधी ने पिछले कई वर्षों से कोई अपराध ही नहीं किया है तो उसे जबरन अपराधी नहीं बनाया जाना चाहिए। हिस्ट्रीशीट खोलने से पहले संबंंिधत व्यक्ति के आपराधिक रिकॉर्ड को देखना चाहिए। ऐसा न हो कि जिस व्यक्ति ने अपराध की दुनिया छोड़ दी, उसे पुलिस फिर से अपराध की ओर बढ़ा रही हो। पुलिस की इस कार्यवाही से युवाओं को खासी परेशानी हो रही है। गंभीर बात यह है कि हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए एक ही प्रकृति के मुकदमें दर्ज किए जा रहे हैं। सिटी मजिस्ट्रेट सेंगवा ने भी माना है कि दरगाह और गंज थानों से एक ही प्रकृति के मामले प्रस्तुत किए जा रहे हैं। देानों अधिकारियों ने कहा कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच करवा कर यह देखा जाएगा कि नियमों की अनदेखी तो नहीं हुई है। किसी भी निर्दोष के खिलाफ जबरन कोई कार्यवाही नहीं होगी। लेकिन गुंडा तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी रहेगी।
एस.पी.मित्तल) (05-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...