तो दो वर्ष पहले हामिद अंसारी को उप राष्ट्रपति का पद छोड़ देना चाहिए था। राज्यसभा के टीवी पर इंटरव्यू प्रसारित होना बताता है कि देश में कितनी निडरता और आजादी है।

#2884
तो दो वर्ष पहले हामिद अंसारी को उप राष्ट्रपति का पद छोड़ देना चाहिए था।
राज्यसभा के टीवी पर इंटरव्यू प्रसारित होना बताता है कि देश में कितनी निडरता और आजादी है।
=======
10 अगस्त को राज्यसभा में प्रधानमसंत्री नरेन्द्र मोदी ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की विदाई के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोदी ने कहा कि हामिद अंसारी ने सभापति की हैसियत से राज्यसभा का सुचारू और प्रभावी संचालन किया, लेकिन वहीं एक दिन पहले हामिद अंसारी ने राज्यसभा टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि देश में मुस्लिम समुदाय असुरक्षा और घबराहट के माहौल में है। देश के अलग-अलग हिस्सों में ऐसी बातें सुनने को मिलती हंै। भारत का समाज सदियों से बहुलतावादी रहा है। लेकिन सबके लिए स्वीकार्यता का यह माहौल अब खतरे में हैं। अंसारी ने एक तरह से केन्द्र सरकार पर राजनीतिक हमला किया है। सवाल उठता है कि मुस्लिम समुदाय की चिंता अंसारी को अपनी विदाई पर ही क्यों हुई? भाजपा की सरकार को बने तीन वर्ष से ज्यादा का समय हो गया। अंसारी को एक वर्ष बाद ही मुस्लिम समुदाय की कथित चिंता हो जानी चाहिए थी। अंसारी को दो वर्ष पहले ही इसी मुद्दे पर उपराष्ट्रपति का पद छोड़ देना चाहिए था। अंसारी मुस्लिम समुदाय में असुरक्षा का भाव होने की बात करते हैं तो वहीं राज्यसभा के टीवी पर सरकार की आलोचना करने की हिम्मत दिखाते हैं। यदि देश में असुरक्षा का माहौल होतो है तो हामिद अंसारी सरकारी टीवी पर इस तरह का इंटरव्यू भी नहीं दे सकते थे। राज्यसभा टीवी पर इस तरह के इंटरव्यू देने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में कितनी आजादी है। हामिद अंसारी 10 वर्ष तक उप राष्ट्रपति जैसे सम्मानित और संवैधानिक पद पर रहे हैं। सेवानिवृत्ति तो विगत दिनों ही प्रणब मुखर्जी की भी राष्ट्रपति के पद से हुई थी। पूरे देश ने देखा कि मुखर्जी का विदाई समारोह बिना किसी विवाद के सम्पन्न हुआ। मुखर्जी भी कांग्रेस के नेता रहे, लेकिन उन्होंने विदाई के समय ऐसी कोई बात नहीं की, जो उनके कांग्रेसी नजरिए को दर्शाती हो। मुखर्जी ने दश्ेा को सबसे बड़ा मानते हुए आपने विचार रखें। लेकिन वहीं हामिद अंसारी ने बेवजाह का विवाद खड़ा कर दिया।
एस.पी.मित्तल) (10-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...