ईद-उल-अजहा पर मुसलमानों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम हो। हाजी शकील सेफी ने प्रधानमंत्री से अपील की।
#2921
======
मुस्लिम युवा आतंकवाद विरोधी समिति के अध्यक्ष हाजी शकील सेफी ने 19 अगस्त को अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की। जियारत के बाद पत्रकारों से संवाद करते हुए सेफी ने कहा कि आगामी 2 सितम्बर को मनाए जाने वाले ईद-उल-अजहा के पर्व पर देशभर में मुसलमानों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम होने चाहिए। सेफी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषणों में कई बार यह स्वीकार किया है कि क थित गौ रक्षक हिंसा कर रहे है। ऐसे में अब प्रधानमंत्री का दायित्व है कि अब वह ईद-उल-अजहा मनाने वालों की सुरक्षा के इंतजाम करवा कर इसके लिए खास कर भाजपा शासित राज्यों में केन्द्र सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी होनी चाहिए। सेफी ने कहा कि ईद-उल-अजहा के पर्व से पहले कुर्बानी के लिए बकरों की खरीद-फरोख्त होगी। मंडियों से बकरों को एक-दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा। क्योंकि बकरें की कुर्बानी मुस्लिम समुदाय की धार्मिक भावनाओं से जुड़ी हुई है इसलिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम होने चाहिए। राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सड़कों पर बेवजह हिंसा नहीं हो। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान एक धर्म निरपेक्ष देश है। यहां हर नागरिक अपने धर्म के अनुरुप रह सकता है। ऐसे में मुसलमानों के इस पर्व पर कोई हिंसक घटना न हो, इसके लिए विशेष इंतजाम होने चाहिए।
एस.पी.मित्तल) (19-08-17)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
M: 07976-58-5247, 09462-20-0121 (सिर्फ वाट्सअप के लिए)