आपात काल के बाद इंदिरा गांधी ही दोबारा से प्रधानमंत्री बनी थीं। भाजपा देश की जनता को गुमराह नहीं करे-गहलोत ===================

#4258
आपात काल के बाद इंदिरा गांधी ही दोबारा से प्रधानमंत्री बनी थीं। भाजपा
देश की जनता को गुमराह नहीं करे-गहलोत
===================
कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने कहा है कि आपातकाल की
बरसी बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के नेता देश को गुमराह
कर रहे हैं। 27 जून को राजस्थान के जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में
गहलोत ने कहा कि आपातकाल लागू कर कांग्रेस ने यदि कोई गलती की थी तो देश
की जनता ने 1977 के चुनावों में हरा कर सजा दे दी, लेकिन उसी जनता ने
मात्र ढाई वर्ष बाद श्रीमती इंदिरा गांधी को देश का प्रधानमंत्री बना
दिया। भाजपा के नेता देश की जनता को बेवकूफ नहीं समझे। भाजपा के नेता
अपनी राज्य सरकारों और केन्द्र सरकार की विफलता छुपाने के लिए आपातकाल की
बरसी बना रहे हैं। आज जनता यह जानना चाहती है कि मोदी सरकार से क्या
फायदा हुआ है। अब तो भाजपा के नेता अघोषित आपातकाल के आरोप लगा रहे हैं।
पहले वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवानी ने आरोप लगाए तो अब राजस्थान में पूर्व
मंत्री और आरएसएस के स्वयं सेवक रहे घनश्याम तिवाड़ी ने भी कहा है कि
प्रदेश में अघोषित आपात काल है। भाजपा के नेताओं को कांग्रेस पर आरोप
लगाने के बजाए अपने नेताओं के आरोपों का जवाब देना चाहिए।
मीडिया की मजबूरीः
गहलोत ने राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह
जानना चाहा कि मेरे आरोपों पर मीडिया वाले सीएम राजे से जवाब क्यों नहीं
लेते? मुझसे से तो हर सवाल का जवाब लिया जाता है, लेकिन मीडिया के साथी
सीएम राजे से सवाल पुछने की हिम्मत नहीं दिखाते। मीडिया की ऐसी भी क्या
मजबूरी है? लोकतंत्र में आरोपों का जवाब मुख्यमंत्री को देना ही चाहिए।
कारपेट चोरी के मामले में आज तक भी वसुंधरा राजे ने जवाब नहीं दिया।
गहलोत ने कहा कि मैं ये जानना चाहता हंू कि जोधपुर को स्मार्ट सिटी की
योजना में शामिल क्यों नहीं किया गया, जबकि राजस्थान में जयपुर के बाद
जोधपुर सबसे बड़ा शहर है। जब अजमेर और उदयपुर स्मार्ट सिटी की योजना में
शामिल हो सकते हैं तो जोधपुर क्यों नहीं।
एस.पी.मित्तल) (27-06-18)
नोट: फोटो मेरी वेबसाइट www.spmittal.in
https://play.google.com/store/apps/details? id=com.spmittal
www.facebook.com/SPMittalblog
Blog:- spmittalblogspot.in
M-09829071511 (सिर्फ संवाद के लिए)
================================
अपने वाट्सएप ग्रुप को 7976585247 नम्बर से जोड़े

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...