राजस्थान में चुनाव से पांच माह पहले राहत की घोषणाएं।

राजस्थान में चुनाव से पांच माह पहले राहत की घोषणाएं।
भाजपा ने की कांग्रेस की नकल। टीवी पर लाइव प्रोग्राम।


18 जुलाई को जीटीवी के राजस्थान न्यूज चैनल पर रात 8 बजे प्रसारित हुए न्यूज व्यूज के लाइव प्रोग्राम में पत्रकार के नाते मुझे भी शामिल होने का अवसर मिला। इसमें कोई दो राय नहीं कि राजस्थान की भाजपा सरकार ने 18 जुलाई को ही जो निर्णय लिए, उससे लोगों को राहत मिलेगी। लेकिन मेरा इस लाइव प्रोग्राम में कहना रहा कि पांच वर्ष पहले जो काम कांग्रेस की सरकार ने किया वो ही काम अब वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार कर रही है। पांच वर्ष पहले अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने इसी तरह जब राहत देने वाले फैसले किए तो वसुंधरा राजे का कहना रहा कि जनता सब समझती है। कांग्रेस ने ऐसी घोषणाएं चुनाव जीतने के लिए की है। दिसम्बर 2013 में वसुंधरा राजे का यह कथन सही साबित हुआ, क्योंकि चुनाव में कांग्रेस बुरी तरह हार गई। सवाल उठता है जब वर्ष 2013 में की गई घोषणाओं का लाभ कांग्रेस को नहीं मिला तो फि वर्ष 2018 में की गई घोषणाओं का लाभ चुनाव में भाजपा को कैसे मिल सकता है? 18 जुलाई को मंत्रिमंडल ने अधीनस्थ न्यायालयों के कर्मचारियों को सेठी कमीशन के अनुरूप सुविधाएं देने, तीन संतान के मामले में राहत आदि के साथ-साथ अनेक संस्थाओं को रियायती दरों पर जमीन देेने तथा वंडर सीमेंट, बांगड़ सीमेंट जैसे औद्योगिक घरानों को नए उद्योगों पर अनेक राहत देने की घोषणा की। अच्छा होता कि ऐसी घोषणाएं सरकार के गठन के बाद कर दी जाती ताकि आज परिणाम सामने होते। जिन औद्योगिक घरानों को राहत दी गई है उनका काम पांच माह में पूरा नहीं होगा। हो सकता है कि भाजपा सरकार की यह घोषणाएं धरी रह जाए। वसुंधरा राजे को याद होगा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में जिन सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संस्थाओं को भूमि आवंटन की थी, उन्हें भाजपा की सरकार ने रद्द कर दिया। यदि राजस्थान में पांच माह बाद कांग्रेस की सरकार बनती है और नई सरकार ने वसुंधरा राजे की नीति पर अमल करते हुए औद्योगिक घरानों को दी गई राहत पर रोक लगा दी तो फिर क्या होगा? मेरे इस महत्वपूर्ण सवाल पर भाजपा के विधायक मदन राठौड ने दावा किया कि राजस्थान में पांच माह बाद भाजपा की ही सरकार बनेगी। वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेश च ौधरी ने कहा कि भाजपा के नेता मुंगेरी लाल के हसीन समने देख रहे हैं। आधा घंटे चले इस लाइव प्रोग्राम का एंकर संजय यादव ने शानदार संचालन किया।

Print Friendly, PDF & Email

You may also like...