अजमेर में पीने के पानी की जंग में अब वकील समुदाय भी कूदा। भाजपा-कांग्रेस के नेताओं को बुलाया।
======
बीसलपुर बांध में बरसात के दिनों में पानी की आवक कम होने से इन दिनों अजमेर जिले में पेयजल का गहरा संकट है। तीन चार दिनों में एक बार पेयजल की सप्लाई हो रही है। इस संकट को देखते हुए ही जिला बार एसोसिएशन ने 29 सितम्बर को दोपहर डेढ़ बजे एसोसिएशन के सभागार में जिलेभर के जनप्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई है। बैठक में कांग्रेस और भाजपा के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अजय त्रिपाठी और आंदोलन से जुड़े प्रमुख वकील विवेक पाराशर ने बताया कि पूर्व में बार एसोसिएशन ने ही बीसलपुर बांध से जयपुर को पानी सप्लाई करने पर रोक लगवाई थी। जयपुर को पानी तभी दिया जाए, जब अजमेर में प्रतिदिन पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित हो। यदि अजमेर में तीन-चार दिन में एक बार सप्लाई दी जा रही है तो जयपुर को पानी नहीं दिया जाना चाहिए। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को एकजुट करने के लिए ही बार एसोसिएशन ने पहल की है। 29 सितम्बर की बैठक के बाद आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।