काश! असली शहीद स्मारक पर भी आतीं सीएम वसुंधरा राजे। रसोई घर बना शहीद स्मारक, वहीं सीएम वाला हो रहा है चमन।
#1549
——————————————-
अजमेर के नागरिक जानते हैं कि रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शहीद स्मारक ही ऐतिहासिक और असली है। लेकिन रख-रखाव के अभाव में यह शहीद स्मारक वर्षों से अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। 13 जुलाई को तो शहीद स्मारक की आंखों में आंसू नहीं, खून बहा। जब इस स्मारक को रसोई घर बना दिया गया। मदार गेट पर होने वाले एक धार्मिक समारोह के आयोजक ने पूरे परिसर में दिन भर रसोई चला कर गंदा पानी बहा कर शहीद स्मारक के परिसर को बद से बदत्तर कर दिया। गंभीर बात तो यह है कि किसी ने भी उन लोगों को नहीं रोका, जिन्होंने बिना अनुमति के पवित्र और संवेदनशील स्थल का खुलेआम दुरुपयोग किया, जबकि इस शहीद स्मारक के सामने ही क्लॉक टावर पुलिस स्टेशन है। एक ओर असली शहीद स्मारक रसोई घर और असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है तो दूसरी ओर सर्किट हाउस के नीचे रखे एक पाकिस्तानी टेंक के स्थान को शहीद स्मारक बना कर जिला प्रशासन चमकाने में लगा हुआ है। पिछले कई दिनों से टेंक वाले स्थान को साफ सुथरा और आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है ताकि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को खुश किया जा सके। अजमेर में होने वाले स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में भाग लने के लिए सीएम 13 से 15 अगस्त तक अजमेर में ही रहेंगी। चूंकि सीएम सर्किट हाऊस में ही ठहरेंगी। इसलिए सर्किट हाउस के नीचे टेंक वाले स्थान को भी शहीद स्मारक मानकर चमकाया जा रहा है। प्रशासन का प्रयास है कि इस स्मारक का लोकार्पण भी सीएम के हाथों करवाया जाए। यह बात अलग है कि स्टेशन रोड के असली शहीद स्मारक की कोई सुध नहीं ले रहा है।
नोट- फोटोज मेरी वेबसाइट spmittal.in फेसबुक अकाउंट पर देखें।
(एस.पी. मित्तल) (13-07-2016)
(www.spmittal.in) M-09829071511
www.facebook.com /spmittal.in